katniमध्यप्रदेश

वर्षाकाल के दौरान प्रदाय किए जाने वाले पेयजल का किया जाए सतत् परीक्षण – महापौर

वर्षाकाल के दौरान प्रदाय किए जाने वाले पेयजल का किया जाए सतत् परीक्षण – महापौ

कटनी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने वर्षाकाल के दौरान जल स्त्रोतो से प्रदाय किये जाने वाले पेयजल के नमूनों का सतत् परीक्षण करने के निर्देश नगर निगम की जल प्रदाय शाखा के अधिकारियों को दिए हैं। कई बार अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण जल प्रदूषित हो जाता है, उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन जल स्त्रोतों से नगर में आमजन को पेयजल प्रदाय किया जाता है उस जल का वर्षाकाल के दौरान सतत् परीक्षण किया जाए, ताकि नागरिकों को दूषित जल से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पेयजल दूषित न हो इसके लिए किये जाने वाले प्रबंधन की कार्यवाही उच्च प्राथमिकता से की जाये। इसके साथ ही पेयजल स्त्रोतो से जल प्रदाय लाईनो के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में शीघ्रता पूर्वक मरम्मत करते हुए पेयजल प्रदाय किया जाए।

महापौर श्रीमती सूरी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि बारिश के दौरान ज्यादातर बीमारियां प्रदूषित जल का उपयोग करने से ही फैलती है इसलिए आवश्य है कि पेयजल स्त्रोतों हैंडपंप, ट्यूबवेल, कुओं सहित अन्य जल स्त्रोतों के आसपास पर्याप्त दवा का छिड़काव किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Back to top button