katniमध्यप्रदेश
ग्रीष्मऋतु को देखते हुए पेयजल सप्लाई का समय हुआ परिवर्तित

ग्रीष्मऋतु को देखते हुए पेयजल सप्लाई का समय हुआ परिवर्ति
कटनी।कटनी नगर निगम द्वारा आयुक्त नीलेश दुबे के निर्देशानुसार ग्रीष्मऋतु को दृष्टिगत रखते हुए सिविल लाइन स्थित मुख्य पानी टंकी एवं जंगल दफ्तर पानी टंकी के माध्यम से की जाने वाली पेयजल सप्लाई का समय परिवर्तित किया जा रहा है।जिससे दिनांक 21 मार्च 2025 से संबंधित क्षेत्रों में होने वाली पेयजल आपूर्ति प्रातः 06:45 के स्थान पर प्रातः 06:15 पर एवं प्रातः 07:30 बजे के स्थान पर 07:00 बजे प्रारंभ की जावेगी।







