डीपीएस में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव,पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने कहा छात्रों को मोबाईल से दूर रखे अभिभावक
डीपीएस में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव,पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने कहा छात्रों को मोबाईल से दूर रखे अभिभावककटनी।शहर के अग्रणी डीपीएस विद्यालय में 20 दिसंबर को विद्यालय का वार्षिक समारोह “लैंड ऑफ़ लिटिल वंडर्स” का आयोजन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
वार्षिकोत्सव समारोह के इस विशेष अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियाँ एवं रंगारंग कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी अभिनय विश्वकर्मा एडिशनल एसपी संतोष डहरिया, सीएसपी नेहा पच्छीसया एवं पार्षद एडवोकेट मौसुफ बिट्टू रहे। सभी अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अभिभावकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरित किया। समारोह का समापन उत्साह, आनंद एवं अविस्मरणीय यादों के साथ हुआ।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने कहा कि विद्यालय में अनुशासन के साथ शिक्षा एवं अन्य खेलकूद गतिविधियों से छात्रों का भविष्य संवारा जा रहा है उन्होंने विद्यालय संस्थान एवं परिवार की सराहना करते हुये कहा कि छात्रों को मोबाईल पर आश्रित न किया जाये इससे बौद्धिक क्षमता क्षीण होती है।कार्यक्रम में सीएसपी मैडम ने छात्रों को बेहतरीन मेहनत लगन से अध्ययन करने की बात कही।पार्षद अधिवक्ता मौसूफ अहभद बिट्टू ने कहा कि संस्थापक उत्तम चंद जैन ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम और उत्कृष्ट कार्य किया है कटनी नगर में समाजसेवा हो या शिक्षा उनका अनुकरणीय योगदान है।







