katniमध्यप्रदेश

कार की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर की मौत,एक अन्य गंभीर,देर शाम विजयराघवगढ़ के समीप दर्दनाक हादसा

कार की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर की मौत,एक अन्य गंभीर,देर शाम विजयराघवगढ़ के समीप दर्दनाक हादस

कटनी। कटनी – विजयराघवगढ़ मार्ग पर कल शाम लगभग 8 बजे कटनी की ओर से आ रही एक तेज रफ़्तार कार और विजयराघवगढ़ की ओर से आ रही बाईक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाईक सवार डॉ कामता पटेल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य बाईक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देवसरी निवासी डॉ कामता पटेल ग्राम टीकर में डिस्पेंसरी चलाते थे। कल शाम लगभग 8 बजे वे डिस्पेंसरी बंद करके एक अन्य व्यक्ति के साथ अपनी बाईक से अपने गांव देवसरी लौट रहे थे तभी विजयराघवगढ़ से आगे हीरो बाईक एजेंसी के ठीक सामने कटनी की ओर से आ रही एक तेज रफ़्तार कार से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें तत्काल समीप स्थित शासकीय सामुदायिक केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त देवसरी निवासी डॉ कामता पटेल के रूप में की गई। दूसरे घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय कटनी रिफर कर दिया गया।
कार एसीसी प्लांट में कार्यरत किसी श्रमिक नेता की बताई जा रही जिसे ड्राईवर चला रहा था। ड्राइवर का नाम विजय रस्तोगी बताया जा रहा। हादसे के बाद कार ड्राईवर कार को मौके पर छोड़कर सीधे थाने पहुंच गया था। पुलिस ने हादसे में मृत डॉ कामता पटेल का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद आज शव परिजनों को सौंप दिया। मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही।

Back to top button