Nagpanchami: नाग पंचमी पर भूलकर भी न करें ये काम
नाग पंचमी पर भूलकर भी न करें ये काम, वरना लग सकता है दोष

Nag Panchami 2025: 29 जुलाई, मंगलवार को नाग पंचमी का पर्व पूरे श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा. इस दिन विशेष रूप से नाग देवता की पूजा की जाती है, जिससे परिवार में सुख-समृद्धि और संतति सुख बना रहता है. लेकिन इस पवित्र पर्व पर कुछ परंपरागत कार्यों की मनाही भी है, जिनका पालन करना जरूरी माना जाता है. आइए जानते हैं वे कौन-कौन से कार्य हैं जो नाग पंचमी के दिन नहीं करने चाहिए…।
1. दूध नहीं उबालें: मान्यता है कि इस दिन दूध को गर्म करने या उबालने से अशुद्धि फैलती है और यह नाग देवता का अपमान माना जाता है। इसलिए इस दिन कच्चे दूध का ही प्रयोग करें।
2. जमीन की खुदाई से बचें: नाग पंचमी पर धरती की खुदाई को सख्त मना किया गया है. माना जाता है कि इससे जमीन में रहने वाले नागों को कष्ट होता है.
3. तवे पर रोटी या पराठा न बनाएं: इस दिन तवे पर रोटी या पराठा बनाना वर्जित है. इसकी जगह पूड़ी, पूरी तरह तली हुई चीजें या अन्य विकल्पों का उपयोग करें.
4. प्लास्टिक की मूर्ति का उपयोग न करें: पूजा में नाग देवता की मिट्टी या धातु की प्रतिमा का ही उपयोग करें. प्लास्टिक की मूर्ति अनादर का प्रतीक मानी जाती है