शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन

शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोज
कटनी-PMCOE शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर डॉ. पंजाब राव चंदेलकर रहे। उनके साथ नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या सिंह परिहार, डॉ विवेक मिश्रा, डॉ संजय तिवारी कन्या महाविद्यालय कटनी की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार वाजपेई ने की।
इस अवसर पर कटनी सिलिकोवाइट डिग्री कॉलेज निदेशक डॉ. पारस जैन, साइना महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर हर्ष कपूर, सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. माधुरी गर्ग ने किया।
अतिरिक्त संचालक डॉ. पंजाब राव चंदेलकर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल मन और शरीर दोनों को चुस्त-दुरुस्त बनाने का सबसे अच्छा माध्यम है। मैदान में उतरने से अनुशासन, तंदुरुस्ती और जजमेंट क्षमता विकसित होती है। खेलों में सबसे महत्वपूर्ण है—हार-जीत को सौहार्द्रपूर्ण भावना के साथ स्वीकार करना।”
सुश्री तपस्या सिंह परिहार ने अपने वक्तव्य में कहा कि “ऐसे खेल आयोजन न केवल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देते हैं बल्कि टीम स्पिरिट, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत बनाते हैं। कटनी जैसे शहर में इस प्रकार के आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और नगर निगम सदैव ऐसे प्रयासों का समर्थन करता रहेगा।”
प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार वाजपेई ने कहा कि “तिलक महाविद्यालय सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। खेलकूद विद्यार्थियों को जीवन प्रबंधन, लक्ष्य-निर्धारण और अनुशासन सिखाते हैं। आज पांच जिलों की टीमें यहां आई हैं, यह हमारे लिए सम्मान की बात है। हम सभी प्रतिभागियों से उत्कृष्ट खेल भावना की अपेक्षा रखते हैं।”
आज की संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में संभाग के पाँच जिलों की टीमें अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल भावना के साथ प्रतिभाग कर रहीं हैं। पूरे कार्यक्रम का संचालन और आयोजन क्रीड़ा अधिकारी डॉ. राजकुमार के संयोजन में किया गया। इस आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले गणमान्य शिक्षकों एवं अधिकारियों में शामिल रहे—
डॉ. एम. पी. यादव, डॉ. उर्मिला दुबे, डॉ. विनय बाजपेई, डॉ. आर. पी. सिंह, डॉ. ज्ञानेंद्र मोहन श्रीवास्तव, डॉ. विजय कुमार, अमित लोधी, डॉ. सुशील मिश्रा, डॉ. शैलजा बरसैंया, डॉ. राजश्री शर्मा, अमित चौधरी आदि।
इन सभी ने अपनी जिम्मेदारियों का सफल निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को उत्कृष्ट रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।







