katniमध्यप्रदेश

वाहक जनित रोगों से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिले की टीम ने कटंगी खुर्द में किया लार्वा सर्वे

वाहक जनित रोगों से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिले की टीम ने कटंगी खुर्द में किया लार्वा सर्व

कटनी- जिले मे चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज जिला अस्पताल की टीम ने लार्वा सर्वे किया डॉ राज सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश अनुसार सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान आयोजित किए जाने वाले स्वच्छता उत्सव 2025 के अंतर्गत साफ सफाई व वाहक जनित रोग मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया फाइलेरिया के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कटंगी खुर्द में प्रचार प्रसार करते हुए लार्वा सर्वे जिले की टीम द्वारा किया गया शालिनी नामदेव जिला मलेरिया अधिकारी प्रमत कुमार महार मलेरिया निरीक्षक नितिन बाल्मिक फील्ड वर्कर
वंश गोपाल बेगा फील्ड वर्कर सायरा बानो ए एन एम देवकी आशा कार्यकर्ता के द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान वाहक जनित रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम कि जानकारी दी गई व पानी से भरे कंटेनरों में लार्वा देखे गए लार्वा पाए जाने पर लार्वा नाशक दवा डाली गई

Back to top button