जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन महिला कबड्डी स्पर्धा श्रमघाम में 20 को
यश पाठक के मुख्य आतिथ्य में होगा खेल आयोजन,,परिषद अध्यक्ष पलक ग्रोवर की भी रहेगी उपस्थिति

जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन महिला कबड्डी स्पर्धा श्रमघाम में 20 क
यश पाठक के मुख्य आतिथ्य में होगा खेल आयोजन,,परिषद अध्यक्ष पलक ग्रोवर की भी रहेगी उपस्थित
कैमोर। जिला स्तरीय अंतर् महाविद्यालयीन महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कल 20 सितंबर को कैमोर स्थित श्रमघाम कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय खेल मैदान में होगा। क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के पुत्र युवा समाजसेवी यश पाठक समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। श्रमधाम सेवा संस्थान एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद मिश्रा की अध्यक्षता वाले इस आयोजन में नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमित ग्रोवर एवं उपाध्यक्ष संतोष केवट विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करेंगे। स्पर्धा का शुभारंभ प्रातः 10 बजे से होगा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा तिवारी एवं क्रीड़ा अधिकारी सुजीत प्यासी ने नगर के समस्त गणमान्यजन एवं खेल प्रेमी नागरिकों से इस अवसर पर खिलाड़ी छात्राओं का उत्साह वर्धन करने का आग्रह किया है।