katniमध्यप्रदेश
एनसीसी कैम्प में बिगड़ी कैडेट्स की तबीयत, इलाज के लिए पहुँचे जिला अस्पताल

एनसीसी कैम्प में बिगड़ी कैडेट्स की तबीयत, इलाज के लिए पहुँचे जिला अस्पता
कटनी। नई बस्ती क्षेत्र के कटनी डिग्री कालेज (केडीसी) में एनसीसी कैडेट्स का कैम्प लगा हुआ है। जिसमे पूरे मध्यप्रदेश से 500 कैडेट्स इस कैम्प में शामिल होने पहुँचे है। कैम्प में जहा कैडेट्स के रुकने व्यवस्था की गई है। प्रयाप्त इंतजाम नहीं होने के कारण कैडेट्स की तबियत बिगड़ गई। 8 से 10 कैडेट्स जिसमे छात्राएं भी शामिल थी। उन्हें तबियत खराब होने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। अपने उच्च अधिकारियों के साथ सभी कैडेट्स इलाज कराने पहुँचे थे। सभी उल्टी-दस्त और डिहाइड्रेशन से पीड़ित थे। सभी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।