katniमध्यप्रदेश

*”नशे से दूरी है ज़रूरी” – कैमोर में जनजागरूकता कार्यक्रम में एसपी का प्रेरक संबोधन, जबलपुर से आयी टीम ने किया जागरुकता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत

*”नशे से दूरी है ज़रूरी” – कैमोर में जनजागरूकता कार्यक्रम में एसपी का प्रेरक संबोधन, जबलपुर से आयी टीम ने किया जागरुकता नुक्कड़ नाटक प्रस्तु

कटनी-नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत कैमोर थाना क्षेत्र स्थित एसीसी फैक्ट्री परिसर (पाठक पार्किंग यार्ड) में “नशे से दूरी है ज़रूरी” विषयक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणामों, सामाजिक प्रभावों एवं इससे होने वाली पीढ़ीगत क्षति पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन को नशे से मुक्त रखें तथा समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें।

इस अवसर पर नवज्योति नशा मुक्ति केंद्र, जबलपुर के प्रभारी हेमंत सोलंकी द्वारा नशा न करने पर आधारित एक जागरूकता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया ने सभी उपस्थित नागरिकों को नशा न करने एवं दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई।

इस आयोजन में फैक्ट्री से जुड़े प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी अतुल दत्त (एससी हेड) दिनेश पाठक (एचआर प्रमुख) सौरभ दीक्षित (प्रोडक्शन हेड) पंकज सिंह (हेड, एवरेस्ट कंपनी) श्वेत्तांक तिवारी (एचआर) नरेंद्र सिंह (एसीसी लॉजिस्टिक) साथ ही सम्माननीय नागरिक हाजी गुलाम, गुरदीप बेदी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

Back to top button