नशे से दूरी है जरूरी – कटनी जिले में व्यापक नशा मुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

नशे से दूरी है जरूरी – कटनी जिले में व्यापक नशा मुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोज
कटनी-मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय,भोपाल के निर्देशानुसार जिले में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे विशेष जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के तहत कटनी जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में आज नशा मुक्ति से संबंधित विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं एवं विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं नशामुक्त समाज की स्थापना की दिशा में ठोस कदम उठाना है।
जिलेभर में आयोजित प्रमुख कार्यक्रम- थाना रीठी अंतर्गत महावीर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, रीठी में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डहरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय द्वारा विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए तथा उन्हें नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाई गई।
चौकी निवार प्रभारी उपनिरीक्षक नेहा मौर्य द्वारा शा. उ. मा. शाला, पहाड़ी निवार में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में करीब 200 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई गई।
थाना कुठला द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर, इंदिरा नगर में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
थाना बहोरीबंद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय, बहोरीबंद में 400 से अधिक विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
थाना बाकल द्वारा विद्यातन स्कूल, बाकल में लगभग 70 छात्रों को जागरूक किया गया एवं शासकीय व निजी वाहनों पर बैनर लगाए गए।
चौकी बिलहरी द्वारा हाई स्कूल, बिलहरी में स्कूली बच्चों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
चौकी झिंझरी द्वारा रघुवंश हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों एवं शिक्षकों को जागरूक कर शपथ दिलाई गई।
थाना उमरिया पान द्वारा पुष्कर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
चौकी बस स्टैंड (थाना कोतवाली) द्वारा शासकीय उ.मा. विद्यालय, खरखरी में विद्यार्थियों व शिक्षकों को नशा मुक्त समाज के प्रति जागरूक किया गया।
थाना रंगनाथनगर द्वारा शासकीय विद्यालय, कावस जी वार्ड में 30 विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम समझाकर उन्हें संकल्प दिलाया गया।
थाना एनकेजे द्वारा शासकीय विद्यालय में 40 विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम समझाकर उन्हें संकल्प दिलाया गया।
थाना बरही पुलिस द्वारा आर.सी. हायर सेकेंडरी स्कूल बरही में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई तथा उन्हें नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा कस्तूरबा गांधी छात्रावास में माननीय विधायक बहोरीबंद श्री प्रणय पांडे जी की गरिमामयी उपस्थिति में छात्राओं को नशा के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया एवं उन्हें नशा मुक्त जीवन की शपथ दिलाई गई।
अभियान का उद्देश्य -यह अभियान युवाओं को नशीले पदार्थों से दूर रखने, उनके स्वास्थ्य, भविष्य और समाज को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे ताकि जनमानस में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो
नशीले पदार्थों का सेवन न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक स्थिति को भी प्रभावित करता है। यह व्यक्ति को अपराध के गर्त में धकेल सकता है। आज की युवा पीढ़ी को इस गंभीर संकट से बचाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।
नशा मुक्ति अभियान के मुख्य स्तंभजागरूकता फैलाना– समाज को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना। उपचार उपलब्ध कराना – नशाग्रस्त व्यक्तियों को इलाज और परामर्श देना।
युवाओं को बचाना – युवा वर्ग को सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना।
समाज में सुधार लाना– एक नशामुक्त, स्वस्थ एवं जागरूक समाज का निर्माण करना।
नशे से दूरी है जरूरी– स्वस्थ समाज की यही पहली शर्त है।
जन-जागरूकता अभियान दौरान महत्वपूर्ण नंबरो के बारे में जानकारी दी गई