katniमध्यप्रदेश

नशे से दूरी है ज़रूरी दौड़ें स्वस्थ कटनी के लिए’ अभियान के तहत कटनी पुलिस द्वारा भव्य जनजागरूकता मैराथन का आयोजन

नशे से दूरी है ज़रूरी दौड़ें स्वस्थ कटनी के लिए’ अभियान के तहत कटनी पुलिस द्वारा भव्य जनजागरूकता मैराथन का आयोजन

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा सहित अधिकारियों व नागरिकों ने दौड़ पूरी कर दिया नशा मुक्ति का सशक्त संदेश

कटनी- प्रदेश स्तर पर जारी नशे से दूरी है ज़रूरी अभियान के अंतर्गत कटनी पुलिस द्वारा दिनांक 26 जुलाई 2025 को प्रातः जनजागरूकता मैराथन का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य नशे के विरुद्ध जनमानस को जागरूक करना और स्वस्थ, स्वच्छ तथा नशा मुक्त समाज की दिशा में सामूहिक प्रयास को प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम की थीम-“नशे से दूरी है ज़रूरी – दौड़ें स्वस्थ कटनी के लिए”

मैराथन पुलिस कंट्रोल रूम पुराना आरटीओ मोड़ माधव नगर गेट विश्राम बाबा गेट समापन पुनः पुलिस कंट्रोल रूम में हुयी

प्रमुख उपस्थिति एवं शुभारंभ – मैराथन का शुभारंभ पुलिस कंट्रोल रूम परिसर से पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक कटनी ने स्वयं मैराथन में भाग लेते हुए पूरे मार्ग को पूर्ण कर नशा मुक्ति का संदेश दिया। उनके साथ राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण व शहरी थाना प्रभारियों ने भी सक्रिय सहभागिता की।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति के लिए आत्म प्रेरणा, सामूहिक संकल्प और युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक आवश्यक है।
जनसहभागिता और उत्साह – इस जागरूकता मैराथन में शहर के स्कूलों, महाविद्यालयों, एनसीसी, सामाजिक संगठनों, स्काउट्स, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

500 से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ में भाग लेकर कटनी को नशा मुक्त और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक समाज बनाने का संदेश दिया।

प्रतिभागियों ने मैराथन दौड़ के दौरान प्रेरणादायक नारे लगाए
Say No to Drugs
कटनी कहे – नशे को ना, जीवन को हां , सेहत वाली दौड़ – नशे से मुक्ति की ओर

व्यवस्थाएं एवं समापन- पुलिस विभाग द्वारा संपूर्ण आयोजन हेतु सुरक्षा व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, पेयजल, मार्ग नियंत्रण, वालंटियर सहायता और अल्पाहार की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं।

मैराथन के समापन पर सभी प्रतिभागियों को एक साथ “नशा मुक्ति की शपथ” दिलाई गई। एवं विजेता प्रतिभागियों के नाम दर्ज किए गए, जिन्हें 30 जुलाई को “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान समापन समारोह पर बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम में पुरस्कृत किया जाएगा।

कटनी पुलिस का संदेश-यह मैराथन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि कटनी की जनता द्वारा नशा मुक्त समाज की दिशा में लिया गया एक सामूहिक संकल्प था।

कटनी पुलिस इस सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी प्रतिभागियों, नागरिकों, संगठनों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करती है, और समाज से अपील करती है

नशे के विरुद्ध यह यात्रा आज से नहीं, रोज़ से शुरू करें

मैराथन दौड़ आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, डीएफओ गौरव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, सीएसपी नेहा पच्चीसिया, परिक्षाधीन उपपुलिस अधीक्षक शिवा, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली,थाना प्रभारी माधवनगर, थाना प्रभारी रंगनाथनगर, थाना प्रभारी एनकेजे, थाना प्रभारी अजाक, चौकी प्रभारी बस स्टैंड एवं खेल विभाग से चंदन चक्रवर्ती ग्रेड 1 कोच, श्रद्धा पाण्डेय ग्रेड 1 कोच, रेखा खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर एथेलेटिक्स कोच, वीरेंद्र पाण्डेय समन्वयक, चेतना झा समन्वयक उमा चादर समन्वयक, दिनेश कनौजिया, देवी प्रसाद मरावी, राजकिशोर पटेल PTI cm rise/सांदीपनि ,आलोक जुडराज डायमंड शाला, PD बैरागी सर , जगदीश गुप्ता, अनुभव चौरसिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी एवं युवा साथी उपस्थित थे।

Back to top button