अल्फर्ट गंज में किराएदार से मकान खाली कराने के दौरान विवाद, महिला पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप

अल्फर्ट गंज में किराएदार से मकान खाली कराने के दौरान विवाद, महिला पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरो
कटनी(यशभारत.काम)। कोतवाली के अल्फर्ट गंज क्षेत्र में मकान मालिक व किराएदार के बीच विवाद व मारपीट की घटना प्रकाश में आई है। विवाद के दौरान कुछ महिला पुलिस कर्मियों के द्धारा किराए के मकान में रह रहीं लड़कियों के साथ मारपीट भी की गई। पूरा मामला मकान मालिक व किराएदार के बीच विवाद का है। किराएदार मकान खाली नहीं करना चाहता और मकान मालिक मकान खाली कराना चाहता है। मकान मालिक की ही शिकायत पर नगर निगम व पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान विवाद हुआ और फिर मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों के द्धारा किराए के मकान में रह रही लड़कियों से मारपीट की गई। इस मामले को लेकर किराएदार पक्ष का कहना है कि वो कई दशकों से इस मकान में रह रहे हैं तथा यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है लेकिन मकान मालिक नगर निगम और पुलिस से सांठगांठ कर उन्हे भरी बरसात में मकान से बेदखल कराने की कोशिश कर रहा है। मकान मालिक के इशारे पर ही आज उनके साथ महिला पुलिस कर्मियों के द्धारा मारपीट की गई। वहीं मकान मालिक पक्ष का कहना है कि उनका परिवार भी बड़ा है तथा उन्हे भी अब मकान की जरूरत है, इसलिए वो किराएदार को बकायदा सूचना देकर खाली कराने का आग्रह कर चुके हैं। इसके बावजूद मकान खाली नहीं किया जा रहा। मकान मालिक का यह भी आरोप है कि जिस मकान में किराएदार रह रहे हैं वो जर्जर भी हो चुका है तथा वह इसकी मरम्मत कराना चाह रहे हैं। मकान मालिक ने यह भी बताया कि उनके मकान में रहने वाले किराएदार परिवार को शासन से मकान भी मिल चुका है। मकान मालिक का कहना है कि उनके द्धारा नगर निगम व पुलिस में शिकायत की गई। जिसके बाद ही नगर निगम के कर्मचारी व पुलिस मकान खाली कराने मौके पर पहुंचे थे। जहां विवाद के बाद मारपीट की स्थिति निर्मित हुई।