katniमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ की बैठक मे आऊटसोर्स कर्मचारी व रसोईया बहनों के विभागीय स्तर की समस्याओं पर हुई चर्चा

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ की बैठक मे आऊटसोर्स कर्मचारी व रसोईया बहनों के विभागीय स्तर की समस्याओं पर हुई चर्च

कटनी-मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज दिनांक 20 सितम्बर को संघ की साधारण बैठक शासकीय माध्यमिक विद्यालय एन के जे कटनी में संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता मार्तण्ड सिंह शिक्षक की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें समस्त विभागों के नियमित आकस्मिक निधि भृत्य स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी संविदा आऊट सोर्स अंशकालीन कर्मचारी रसोईया बहनों के स्थानीय विभागीय स्तर की समस्याओं पर चर्चा कर उसके निराकरण हेतु दिनांक 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री  एवं  मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के नाम का ज्ञापन  जिला कलेक्टर के माध्यम से सौंपा जायेगा और इसके साथ ही जिला कार्यकारिणी की सहमति से श्री अनिल पांडे कार्यरत शासकीय माध्यमिक विद्यालय एन के जे कटनी को संघ की जिला कार्यकारिणी में मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया है उनकी नियुक्ति पर संघ के समस्त पदाधिकारी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनका फूलमाला से स्वागत कर शुभकामनाएं बधाई दी बैठक में अजय गौतम उप प्रांताध्यक्ष नीलेश पौराणिक मनोज श्रीवास राकेश जसूजा अजीमुद्दीन शाह महेश अहिरवार शिक्षक गण कविता जैन निधि पटेरिया मोहना सोनी जितेंद्र दुबे अजय पटेल उपस्थित रहे।

Back to top button