Katni जिले के 16 वें कलेक्टर के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया दिलीप कुमार यादव ने, अधिकारियों से की भेंट
जिले के 16 वें कलेक्टर के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया दिलीप कुमार यादव ने, जानिए उनके बारे में

कटनी। Katni जिले के 16 वें कलेक्टर के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया दिलीप कुमार यादव ने, नवपदस्थ कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने गुरूवार को सुबह कटनी जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी दिलीप कुमार यादव इससे पूर्व मंदसौर जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे। आइएएस अधिकारियों के तबादले की तैयारी पिछले कुछ दिनों से चल रही है। पहली सूची मंगलवार को तीन अधिकारियों को स्थानांतरित करके जारी की गई है। जल्द ही कुछ और कलेक्टर बदले जाएंगे।
कटनी जिले के निवर्तमान कलेक्टर अवि प्रसाद ने नवपदस्थ कलेक्टर श्री यादव को कार्यभार सौंप कर उन्हें नवीन दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि राज्य शासन ने निवर्तमान कलेक्टर श्री प्रसाद की पदस्थापना मंत्रालय भोपाल में उपसचिव के पद पर किया है। श्री प्रसाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी हैं।
कटनी जिले के 16 वें कलेक्टर के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवपदस्थ कलेक्टर श्री यादव का प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों ने क्रमबद्ध भेंटकर स्वागत किया। नवपदस्थ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी अधिकारियों का संक्षिप्त परिचय भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ अपर कलेक्टर श्रीमती साधना कमलकांत परस्ते, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति लिटौरिया, डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद कुमार चतुर्वेदी एवं श्री विवेक गुप्ता एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।