लोकसभा में डिजिटल उपस्थिति: सांसदों को अब अपनी सीट से ही लगेगी हाजिरी, कांग्रेस सांसद ने उठाया सवाल
लोकसभा में डिजिटल उपस्थिति: सांसदों को अब अपनी सीट से ही लगेगी हाजिरी, कांग्रेस सांसद ने उठाया सवाल

लोकसभा में डिजिटल उपस्थिति: सांसदों को अब अपनी सीट से ही लगेगी हाजिरी, कांग्रेस सांसद ने उठाया सवाल। अब भारत की लोकसभा (Loksabha)और सांसद दोनों अधिक डिजिटल (Digital attendance )रूप से अनुकूल होने जा रहे हैं। संसद के मॉनसून सत्र से लोकसभा सांसदों को अपनी हाजिरी अब सीट से ही लगानी होगी, जबकि पहले वे लॉबी में रखे रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करते थे. हालांकि, इस बदलाव के बावजूद लोकसभा की लॉबी में मौजूद रजिस्टर को अभी हटाया नहीं जाएगा, लेकिन सांसदों को अपनी सीट पर बैठकर हाजिरी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
लोकसभा में डिजिटल उपस्थिति: सांसदों को अब अपनी सीट से ही लगेगी हाजिरी, कांग्रेस सांसद ने उठाया सवाल
अब लोकसभा सांसदों की हाजिरी को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है. सभी सांसद अपनी सीट पर बैठकर तीन तरीकों से अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं. पहले, वे अपने मल्टीमीडिया कार्ड का उपयोग करके हाजिरी लगा सकते हैं. दूसरे, सांसद अपने पिन नंबर के माध्यम से भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं. तीसरे, वे अपने अंगूठे के निशान से सीट पर लगे इंप्रेशन ग्रैबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कई बार हाजिरी लगाने के लिए लगती थी भीड़
पहले सांसदों को हाउस के बाहर हाजिरी लगाने के लिए हस्ताक्षर करने के लिए जाना पड़ता था, जिससे कई बार भीड़ भी लगती थी. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जुलाई के पहले सप्ताह में उन्होंने बताया था कि संसद में बार-बार होने वाले व्यवधानों में कमी आई है, जिससे संसद के कार्य और चर्चाओं में वृद्धि हुई है।