ढोलिझानो ढोल बाग्यो, ढोल बाग्यो रे… की धुन के साथ थिरके कदम,दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव -2025 के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने किया शानदार परफार्मेस

ढोलिझानो ढोल बाग्यो, ढोल बाग्यो रे… की धुन के साथ थिरके कदम,दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव -2025 के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने किया शानदार परफार्मे
कटनी-ढोलिडा नो ढोल बाग्यो, ढोल बाग्यो रे… मां दी तारा मंदिरियामा, मां ना ते नाम दी चुनरी, पंखिद्याओं पंखिद्य, पंछी बनूं उड़ती फिरूं मस्त गगन में.., आयो रे आयो रे आयो रे म्हारों ढोलना.. जैसे पारंपरिक एवं
फिल्मी पैरोडी पर शुरू हुई गरबा प्रस्तुतियां सुहानी शाम से देर रात जारी रहीं। रंग बिरंगे राजस्थानी गुजराती परिधानों में सज-धजकर पहुंचे प्रतिभागियों ने दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव -2025 के दूसरे दिन शानदार
परफार्मेंस किया। एक से बढ़कर एक राउंड में परफार्म करने के साथ रास राउंड में जमकर डांडिया खनके इन सभी परफार्मेंस का ऑडियंस ने तालियों से उत्साहवर्द्धन किया।
हर संस्कृति की झलक से सराबोर रहा ग्राउंड
दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव आयोजन स्थल साधूराम ग्राउंड में ट्रेडीशनल ड्रेसअप के साथ ही राजस्थानी, गुजराती एवं बंगाली संस्कृति के पहनावे की झलक शामिल रही। कलरफुल ड्रेसेस के साथ ही उसी संस्कृत
के श्रृंगार ने परंपराओं को सभी के समक्ष रखा। सामाजिक, सांस्कृतिक छटा के साथ प्रतिभागियों के बढ़े कदम रुकने तैयार नहीं रहे। ग्राउंड में प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों से लाव रूबरू कराने एलईडी पर लाइव टेलीकास्ट
जारी रहा।
गुजराती, राजस्थानी ड्रेस बनी खास
कार्यक्रम में ऐथेकनक वेयर के साथ ही चनिया चोली, घाघरा टॉप के साथ ही मिरर वर्क एवं एम्बॉयडरी पैटर्न बेहद खास रहा। प्रतिभागियों में एक-दूसरे से गुड लुक के लिए मेकअप ट्रेंड को सभी ने फॉलो किया।
शाम से लेकर रात चला गरवा
शाम को हुई अचानक बरसात और भीगा ग्राउंड भी प्रतिभागियों के उत्साह को कम नहीं कर सका। शाम से लेकर रात चले गरबे में सभी के कदम लगातार थिरकते रहे। ऑर्केस्ट्रा में बंटी एंड टीम ने म्यूजिक के तड़क
के साथ प्रतिभागियों के उत्साह को दोगुना किया। अहमदाबाद गुजरात से आए रंग मिलन कला मंडल रास गरबा के प्रोफेशनल कलाकारों मास्टर गोविंद मारवाड़ी, कौशल, कमल असिस्टेंट मास्टर, प्रवेश, आनंद ( ढोली
मास्टर) के साथ कोरियोग्राफर नेहा एंड मनाली से मिले प्रशिक्षण का शानदार परफार्मेंस किया। संचालन केडीसी डायरेक्टर डॉ. पारस जैन ने किया। दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव की फाइनल प्रस्तुतियों के दूसरे दिन
आयोजन स्थल साधूराम स्कूल ग्राउंड में गुजरात की संस्कृति से रूबरू होने सिटीजंस भी बड़ी संख्या में परिवार सहित पहुंचे। ग्राउंड में राजस्थानी, गुजराती संस्कृति के बिखरे रंगों को फैमिली मेंबर्स ने अपने मोबाइल
कैमरों में कैद कर ग्रुप में शेयर किए।