Latest

अनशन पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी, ब्लड शुगर 36 हो गया; आईसीयू में भर्ती

अनशन पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी, ब्लड शुगर 36 हो गया; आईसीयू में भर्ती

अनशन पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी, ब्लड शुगर 36 हो गया; आईसीयू में भर्ती । अनिश्चि ।तकालिन अनशन पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें LNJP अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. देर रात उनका ब्लड शुगर लेवल 36 तक गिर गया था. LNJP के डॉक्टर ने सुबह आतिशी का हेल्थ बुलेटिन जारी किया. डॉक्टर ने बताया कि उन्हें इमरजेंसी ICU में भर्ती कराया गया है. उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर अभी स्थिर हैं।

दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर अनिश्चितकालिन अनशन पर बैठीं जल मंत्री आतिशी की देर रात लगभग 3 बजे अचानक से तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल ( LNJP) के ICU में भर्ती कराया गया. उनका शुगर लेवल काफी डाउन हो गया था. इसके बाद उन्हें आनन फानन में भर्ती कराया गया. आतिशी सिंह फिलहाल डॉक्टरों की टीम की निगरानी में हैं।

जल मंत्री आतिशी पिछले चार दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं और उनका दावा है कि हरियाणा, दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है. आतिशी सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद एलएनजीपीएस अस्पताल में उनको देखने और डॉक्टर से मिलकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे और गोपाल राय भी आए।

डॉक्टर ने जारी किया आतिशी का हेल्थ बुलेटिन

दिल्ली की मंत्री आतिशी के स्वास्थ्य पर LNJP अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा है कि जब आतिशी को अस्पताल लाया गया, तो उनका ब्लड शुगर कम था. उनका सोडियम लेवल भी कम था. उन्हें इमरजेंसी ICU में भर्ती कराया गया है. उन्हें अभी IV फ्लूइड पर रखा गया है. उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर अभी स्थिर हैं. कुछ ब्लड टेस्ट किए गए हैं, रिपोर्ट का इंतजार है।

कल था आतिशी के अनशन का चौथा दिन

आतिशी ने सोमवार को कहा था कि अनिश्चितकालीन अनशन का चौथा दिन है. दिल्ली में पानी की भारी कमी है. हरियाणा ने पानी की सप्लाई कम कर दी है. मेरा BP और शुगर लो हो रहा है. मेरा वजन भी कम हो रहा है. आतिशी का कहना है कि दिल्ली को पानी मिलने कर उनका अनशन जारी रहेगा.

टीएमसी ने आतिशी को दिया समर्थन

चौथे दिन जल मंत्री आतिशी के समर्थन में टीएमसी सांसदों के डेलिगेशन ने पहुंचकर अपना पूर्ण समर्थन दिया. सभी सांसदों ने आतिशी जी के संघर्ष को सराहा और संसद में दिल्ली की एकजुटता से आवाज उठाने का वचन लिया.

Back to top button