Delhi Metro :यलो, ब्लू और रेड लाइन की मेट्रो ट्रेन में जोड़े जाएंगे एक्सट्रा कोच

कोविड संक्रमण के बीच मेट्रो में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने रेड लाइन (गाजियाबाद से रिठाला), यलो लाइन (गुरुग्राम से समयपुर बादली) और ब्लू लाइन (नोएडा/वैशाली से द्वारका) पर छह कोच वाली ट्रेन को आठ कोच में बदलने का काम शुरू कर दिया है।
मेट्रो के मुताबिक पहले चरण में यलो लाइन पर काम पूरा किया जाएगा। दिल्ली में मेट्रो अभी 336 ट्रेन सेट का परिचालन करती है।
मेट्रो के मुताबिक तीनों लाइन पर छह कोच वाली ट्रेन को आठ कोच में बदलने के लिए 120 अतिरिक्त कोच लाए जा रहे हैं। यह काम बेहद तेजी से चल रहा है, जिसके बाद इस लाइन पर सभी ट्रेन आठ कोच की हो जाएगी। यलो लाइन पर छह कोच वाले कुल 12 ट्रेन सेट हैं, जिसे इस महीने के अंत तक आठ कोच का कर लिया जाएगा। बाकी दो लाइन पर साल के अंत तक जैसे-जैसे कोच मिलेंगे ट्रेन को आठ कोच का किया जाता रहेगा।
मेट्रो के मुताबिक यलो लाइन पर छह कोच वाली 12 ट्रेन को आठ कोच में तब्दील करने के बाद इस लाइन पर आठ कोच वाली ट्रेनों की संख्या 64 हो जाएगी।
इसी तरह सबसे व्यस्त लाइन ब्लू लाइन पर छह कोच वाली नौ ट्रेन सेट को आठ कोच में बदला जाएगा, जिससे आठ कोच वाली ट्रेनों की संख्या 74 हो जाएगी।
सबसे अधिक रेड लाइन पर 39 छह कोच वाली ट्रेन को आठ कोच में बदला जाएगा। ट्रेन के आठ कोच में तब्दील होने का फायदा दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के लोगों को भी मिलेगा।