katniमध्यप्रदेश

शासकीय महाविद्यालय रीठी में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन ,नव प्रवेशित विद्यार्थियों का महाविद्यालय से कराया परिचय

शासकीय महाविद्यालय रीठी में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन ,नव प्रवेशित विद्यार्थियों का महाविद्यालय से कराया परिच

कटनी-मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय रीठी में 1 जुलाई दिन मंगलवार को नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना गायन के साथ किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविंद वासनिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय का परिचय कराया।दीक्षारंभ समारोह के उद्देश्य से परिचित कराते हुए उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में आने वाले नए विद्यार्थियो को नए परिवेश में सहज महसूस कराने,उनमें संस्थान की विशिष्ट प्रकृति और संस्कृति को सिखाना, अन्य विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित किया। मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार सत्र 2025 -26 से नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह मनाया जा रहा है ,जो की 1 जुलाई से 3 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जायेगा।
दीक्षारंभ समारोह के पहले दिन दीक्षारंभ कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत किया गया, और सभी प्राध्यापकों से परिचय कराया गया । इस आयोजन में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Back to top button