पिता-पुत्रों की बेरहम पिटाई से आहत विक्षिप्त की मौत, रीठी के देवगांव में वारदात, पिता-पुत्रों पर हत्या का मामला दर्ज

पिता-पुत्रों की बेरहम पिटाई से आहत विक्षिप्त की मौत, रीठी के देवगांव में वारदात, पिता-पुत्रों पर हत्या का मामला दर्
कटनी(YASHBHARAT.COM)। रीठी थाना अंतर्गत ग्राम देवगांव में पिता-पुत्र की पिटाई से एक मानसिक विक्षिप्त युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को पड़ोस में रहने वाले पिता पुत्रों ने इस कदर पीटा कि वह लहूलुहान हो गया। बाद में उसके शरीर पर मौजूद जख्मों में संक्रमण फैल गया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात के संबंध में जानकारी देते हुए रीठी थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि विगत 8 सितंबर को आपसी विवाद के बाद देवगांव निवासी 36 वर्षीय बारेलाल यादव पिता दसई यादव की विगत दिनों मौत हो गई है। बारेलाल की हत्या उनके ही पड़ोस में रहने वाले आसाराम यादव, अंकुश यादव एवं मनीष यादव ने मिलकर की है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि मृतक बारेलाल मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसके घर के सामने रहने वाले आसाराम एवं उसके लड़के अंकुश और मनीष उससे परेशान थे। तीनों ने मृतक बारेलाल को बंधक बनाकर बेरहमी से डंडों से पीटा, जिसके कारण उसके पैर में गंभीर चोटे आई। बाद में बारेलाल को इलाज नहीं मिल पाया और पैर में लगे चोट में संक्रमण फैल गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जांच के आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।