मनोरंजनEntertainmentFEATUREDLatestराष्ट्रीय

दारा सिंह की पोती: ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक में 6 तस्वीरें

दारा सिंह की पोती: ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक में 6 तस्वीरें

दारा सिंह की पोती: ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक में 6 तस्वीरें। लेजेंडरी पहलवान और दिग्गज अभिनेता रहे दारा सिंह की पोती और विंदु दारा सिंह की बेटी अमेलिया रंधावा सोशल मीडिया पर बेहद पसंद की जाने वाली पर्सनैलिटीज में से एक हैं. वह फिटनेस लवर हैं और रिदमिक जिम्नास्टिक की ट्रेनिंग ली है साथ ही एक्रोबेटिक्स की प्रैक्टिस भी करती हैं. अमेलिया का स्टाइल भी कमाल का है. देखें इन तस्वीरों में उनके लुक

दारा सिंह की पोती: ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक में 6 तस्वीरें
रेड बैकलेस बॉडी हंगिंग ड्रेस में अमेलिया का ये लुक अट्रैक्टिव है. खुले बालों के साथ लाइट मेकअप इस लुक को परफेक्ट बैलेंस कर रहे हैं. इस तरह का स्टाइल आप पार्टी या फोटोशूट के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं. उनकी स्टाइलिंग और अंदाज में कॉन्फिडेंस के साथ ही कमाल का ग्रेस है.

ब्राउन सिल्की-शाइनी ड्रेस और लेदर जैकेट के साथ अमेलिया ने वेस्टर्न काऊबॉय स्टाइल कैरी किया है. हाई बूट्स इस रफ एंड टफ लुक को परफेक्ट फेमिनिन फैशन टच देते हैं. अमेलिया रंधावा का यह फैशन लुक स्टाइलिश और कंफर्ट भरा है, जिसे आप पार्टी के लिए भी रीक्रिएट कर सकती हैं.

अमेलिया का ये बॉस लेडी लुक शानदार है. उन्होंने ऑल-ब्लैक फॉर्मल सूट वियर किया है साथ में रेड लिपस्टिक और हाई हील्स इस प्रोफेशनल लुक में ग्लैमर एड करते हैं. इस तरह का स्टाइल ऑशियल मीटिंग्स से लेकर फैशन फोटोशूट्स के लिए भी परफेक्ट रहेगा.

अमेलिया का ट्रेडिशनल लुक ब्राइडल टच वाला है. मैरून के गोल्डन वर्क वाले एम्बेलिश्ड लहंगा के साथ मांग टीका, नेकलेस, ईयरिंग से लेकर नोज रिंग और हाथ फूल तक हैवी कुंदन ज्वेलरी, उनके रॉयल स्टाइल को परफेक्ट बनाते हैं. फेस को कवर करते हुए मैसी बन हेयरस्टाइल, ब्लश मेकअप उनकी ब्यूटी में चार चांद लगा रहा है.

वाइट कलर के स्पेगेटी टॉप और ब्लू डेनिम जींस में अमेलिया का कैजुअल लुक भी ग्रेसफुल है. मॉडल स्टाइल पोज और नेचुरल मेकअप के साथ ड्रॉप स्टड उनकी नेचुरल ब्यूटी को इनहैंस कर रहे हैं. उनका ये लुक कम्फर्ट और क्लास का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

अमेलिया रंधावा इस फोटो में एथलेटिक लुक में नजर आ रही हैं. ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रालेट टॉप और शॉर्ट्स में उनकी कमाल की फिटनेस फ्लॉन्ट हो रही है. साथ में वाइट स्नीकर्स मिड-कॉल वाइट सॉक्स उनके लुक को कम्प्लीट कर रहे हैं. फ्रेंट से फेस को कवर करते हुए उनका कर्ली हेयरस्टाइल और नेचुरल मेकअप ब्यूटी को इनहैंस कर रहा है। दारा सिंह की पोती: ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक में 6 तस्वीरें

Back to top button