Latest
साइबर ठगों ने बुजुर्ग दंपति को 9 दिन रखा “डिजिटल अरेस्ट”, 50 लाख की ठगी
साइबर ठगों ने बुजुर्ग दंपति को 9 दिन रखा "डिजिटल अरेस्ट", 50 लाख की ठगी

कटनी। साइबर ठगों ने बुजुर्ग दंपति को 9 दिन रखा “डिजिटल अरेस्ट”, 50 लाख की ठगी। मध्य प्रदेश के खंडवा में साइबर अपराधियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक बुजुर्ग दंपति को जाल में फंसा लिया। बदमाशों ने अपहरण, हत्या और अवैध लेन-देन की झूठी कहानी गढ़ते हुए दंपति को पूरे 9 दिन तक “डिजिटल अरेस्ट” में रखा।
साइबर ठगों ने बुजुर्ग दंपति को 9 दिन रखा “डिजिटल अरेस्ट”, 50 लाख की ठगी
ठगों के दबाव में आकर पीड़ित दंपति ने अपनी बैंक एफडी तक तुड़वाई और कुल 50 लाख रुपये उनके खातों में ट्रांसफर कर दिए। मामला उजागर होने पर खंडवा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने लोगों को ऐसे साइबर कॉल्स से सावधान रहने और तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।