कटाएघाट मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, विविध कार्यक्रमों से गूंजी कटाएघाट की वादियां,सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कबड्डी एवं आई एम कलाम ओपन शो का हुआ प्रदर्शन

कटाएघाट मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, विविध कार्यक्रमों से गूंजी कटाएघाट की वादियां,सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कबड्डी एवं आई एम कलाम ओपन शो का हुआ प्रदर्श
नगर की सांस्कृतिक धरोहर कटाएघाट मेला को भव्य स्वरूप देने के प्रयास जारी: महापौर
कटनी(8 नवंबर)-नगर निगम के तत्वावधान में विगत 5 नवंबर से कटाएघाट में आयोजित श्री बजरंग कटाएघाट मेला नगर के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर मेले को भव्य स्वरूप देने प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं मनोरंजक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। मेले में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से आए कलाकार की रंगारंग प्रस्तुतियों से आम जनसमूह मंत्रमुग्ध हो रहा है।
शनिवार को मेला परिसर में दोपहर से जहां नगर के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं ने कौशिक वेशभूषा में संस्कृतिक कार्यक्रमों नृत्य, गीत की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता भी मेला में आकर्षण का केंद्र रही जिसका लोगों ने जमकर आनंद लिया। मेले के द्वितीय चरण में शाम को प्रेरणादायक फिल्म ‘आई एम कलाम’ का ओपन शो प्रदर्शित किया गया, जिसे देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे।
महापौर श्रीमती सूरी ने प्रतिभागियों से संवाद कर बढ़ाया मनोबल
शनिवार को आयोजित मेला का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने मेला परिसर पहुंचकर जायजा लिया तथा अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर दुकानदारों से संवाद किया और सभी स्टॉल्स में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया।इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन कर प्रतिभागियों से संवाद भी किया और उनका मनोबल बढ़ाया। मेला परिसर में शाम को ओपन शो के माध्यम से प्रदर्शित की जा रही प्रेरणादाई फिल्म आई एम कलाम का महापौर श्रीमती सूरी ने निगम के पार्षदों और उपस्थित जनसमूह के साथ अवलोकन करते हुए कहा कि इस तरह के प्रेरणादाई आयोजनों से समाज को नई दिशा मिलती है। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री डॉ रमेश सोनी,सुभाष साहू,सुरेंद्र गुप्ता,तुलसा गुलाब बेन,बीना बैनर्जी,सुमन राजू माखीजा,पार्षद शकुन्तला सोनी,वंदना राजकिशोर यादव,रेखा संजय तिवारी सहित अन्य जनों की विशेष मौजूदगी रही।
मेले को भव्य बनाने के प्रयास निरंतर जारी
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने मेले के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “कटाएघाट मेला नगर की सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे हम सबके सहयोग से और भी भव्य बनाएंगे।” मेले में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से क्षेत्र में उत्सव का वातावरण बना हुआ है। स्थानीय व्यापारियों एवं ग्रामीणों में भी मेले को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा मेले परिसर में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, कंट्रोल रूम, प्राथमिक चिकित्सा, पार्किंग एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। निगम के कर्मचारी पूरे आयोजन स्थल पर लगातार व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हैं। इसके अलावा नागरिकों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करने के लिए विभिन्न जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है।
शुक्रवार के कार्यक्रमों के विजेता
शुक्रवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत प्राइमरी वर्ग अ में प्रथम विजेता वंडर पब्लिक स्कूल की वैष्णवी निषाद, द्वितीय रॉयल पाल्मस स्कूल की मानसी पटेल रहीं। वही जे.पी.वी.डी.ए.वी स्कूल की आर्चा सुहाने ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वर्ग ब में प्रथम स्थान पर डी.पी.एस स्कूल की अनिका जैन, द्वितीय डी.पी.एस की आराध्या श्रीवास्तव एवं तृतीय स्थान जे.पी.वी.डी.ए.वी स्कूल की समृद्धि गुप्ता ने प्राप्त किया। जबकि वर्ग स में प्रथम स्थान पर केंद्रीय विद्यालय की सत्यांशी शर्मा, द्वितीय ए.रविंद्रराव स्कूल के रुपेश निगम रहे।इसी तरह तृतीय स्थान पर के.सी.एस कन्या शाला की दीपाली गोस्वामी रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं संयोजन सेवा निवृत प्राचार्या राजेंद्र कौर लाम्बा द्वारा किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता अन्तर्गत बॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम के.पी.ओ.ऑफ रही।वही दृतीय उपविजेता सी.पी.ए शाला रही।
मेले के अंतिम दिवस रविवार को ये कार्यक्रम होंगे आयोजित
मेला अधिकारी एवं उपयुक्त शैलेश गुप्ता ने बताया कि पांच दिवसीय आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक मेला के अंतिम दिवस रविवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक इनामी दंगल, दोपहर 3 बजे से शाम 4ः30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शाम 5ः30 से रात्रि 8 बजे तक मेला समापन के साथ ही पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।आपने सभी नगरवासियों से परिवार जनों के साथ मेले में पहुँच कर आनंद लेते हुए श्री बजरंग कटाये घाट मेला को सफ़ल बनाने का आग्रह किया है।







