भगवान श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव पर कटाई घाट में उमड़ा जनसैलाब
भगवान श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव पर कटाई घाट में उमड़ा जनसैलाब
भगवान श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव पर कटाई घाट मैं उमड़ा जनसेलाब
कटनी। झूलेलाल चालिहा महोत्सव समिति द्वारा गुरुनानक वार्ड स्तिथ झूलेलाल मंदिर मैं मनाया जा रहा झूलेलाल चालिहा महोत्सव की श्रृंकला मैं आज रविवार को प्रात 9 बजे से कटाई घाट के तट पर जल देवता की पूजा अर्चना , भजन कीर्तन अखों पल्लव , आरती व दीपदान का आयोजन किया गया व जल देवता से देश की ख़ुशहाली व समृद्धि की कामना की गई एवं इस अवसर पार उपस्तिथि भारी जन समूह के बीच धरममय अदबुद्ध नज़ारा दिखा तथा भगवान श्रीं झूलेलाल जी के जय कारों से पूरा कटाई घाट भक्तिमय हो गया और अंत मैं परसाद वितरण की साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष मोहनलाल बत्रा ,अशोक कुमार बेसानी नारायण दास तीर्थानी ,त्रिलोकचंद भोजवानी , हरीश बहलानी सुरेश गांधी , अमर चेतवानी ,नेवंद खूबचंदानी, महेश बहलानी , सुरेश गांधी ,नारायणदास वलेचा , बालचंद चेतवानी , सुरेश बजाज ,अशोक रोहरा ,गौतम गलानी, प्रेम बत्रा ,राजकुमार खियानी ,संजय ख़ूबचंदानी, मनीष संगतानी ,अमर पंजवानी , सिंधी भावरन व सुपर ग्रुप तथा सुहिंणा सिन्धी के सभी सदस्य गण ,वीरेंद्र लालवानी अशोक बजाज, गोप मोटवानी , मनोहर उधवानी , बलराम हासानी ,अजय केसवानी , मनीष मोटवानी , नरेश छाबड़ा , लखमी भाटिया ,गुलाब आहूजा प जुगल किशोर पांडेय , व अनेक श्रद्धालु एवं गणमनाय नागरिक बड़ी संख्या मैं उपस्तिथ रहे !