गोपाष्टमी पर्व पर कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गौसेवा कार्यक्रम आयोजित

गोपाष्टमी पर्व पर कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गौसेवा कार्यक्रम आयोजि
कटनी। कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) द्वारा गोपाष्टमी पर्व बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जुराही स्थित दयोदय जैन गौशाला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्रीमती माही तिवारी एवं श्रीमती श्रुति चौदहा जी ने की।
कार्यक्रम के दौरान गौवंश को तिलक लगाकर माला अर्पित की गई, पूजन एवं आरती कर गौमाता की आराधना की गई। तत्पश्चात सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।
इस पावन अवसर पर गौमाता को गौग्रास खिलाने की परंपरा निभाई गई, जिसमें संस्था के सभी सदस्यों ने अपने घर से रोटी, गुड़, चना, चुनी, चोकर, खली तथा हरी पत्तेदार सब्जियाँ लाकर गौवंश को खिलाया।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सदस्यों ने गौमाता से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रार्थना की कि संस्था इसी प्रकार रक्तदान एवं गौसेवा के क्षेत्र में निरंतर अपने सार्थक प्रयासों से समाजसेवा करती रहे।
इस अवसर पर संस्था से मंजूबाला शर्मा, रिया खंपरिया ,शिखा खम्परिया, टीनू सचदेवा, अखिलेश पुरवार ,रौनक खंडेलवाल, शंकर साधवानी, राज सोनी , अंकित बिलैया, लक्षित सचदेवा, गौरव शर्मा, दिलीप गुप्ता, मयंक इडनानी, प्रदीप द्विवेदी, साहिल मनवानी, श्रेया खंडेलवाल, आतिश खम्परिया, निहारिका शर्मा रूपाली शर्मा अनीता ठाकुर ,पुष्पा ठाकुर ,ममता ठाकुर ,भारती तिवारी ,श्रुति सेठिया, आराधना वैष्णव ,प्रीति चतुर्वेदी ,आभा अग्रवाल खुशी अग्रवाल ,आराधना ठाकुर ,श्रद्धा पांडे,अभय पांडेय सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य गौसेवा के माध्यम से समाज में करुणा, सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।







