Latestमध्यप्रदेश

चचेरे भाई-बहन एक ही दुपट्टे से बने फांसी के फंदे से लटके हुए मिले

सतना। चचेरे भाई-बहन एक ही दुपट्टे से बने फांसी के फंदे से लटके हुए मिले. दोनों चचेरे भाई-बहन का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला. बड़ी बात यह है कि मृतक दोनों चचेरे भाई-बहन नाबालिग बताए जा रहे हैं और शनिवार शाम से ही लापता थे.

फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. अभी तक चचेरे भाई-बहन की आत्महत्या की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ पाई है. मामले पर पुलिस का कहना है कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के बाद ही मामले पर कुछ कह पाएगी

मामला बरौंधा थाना अंतर्गत कुठिला पहाड़ गांव का है. एक पेड़ से लटके मिले दोनों चचेरे भाई-बहन का शव घर से तीन किलोमीटर एक जंगल में पाया गया. नाबालिग चचेरे भाई-बहन का शव मिलने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों के अनुसार दोनों भाई-बहन शनिवार शाम करीब चार बजे घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे.

फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. अभी तक चचेरे भाई-बहन की आत्महत्या की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ पाई है. मामले पर पुलिस का कहना है कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के बाद ही मामले पर कुछ कह पाएगी.

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मामले में करेगी खुलासा

सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरौंधा थाना पुलिस दोनों नाबालिगों के शवों को नीचे उतरवाकर पंचनामा किया और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पूछताछ के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार शाम से लापता दोनों चचेरे भाई-बहन की तलाश परिजन कई जगह भटके, लेकिन दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला. फिर ग्रामीणों की मदद से परिजन जंगल में दोनों को तलाशना शुरू किया. शनिवार को रातभर खोजने के बाद रविवार सुबह दोनों भाई-बहन के शव गांव से तीन किमी दूर जंगल में एक पेड़ से लटकते हुए मिले.

 

Back to top button