katniLatestमध्यप्रदेश

पेयजल सप्लाई के बीच विद्युत व्यवधान से आमजन परेशान, पार्षद ने कलेक्टर को पत्र लिखकर समस्या से कराया अवगत

पेयजल सप्लाई के बीच विद्युत व्यवधान से आमजन परेशान, पार्षद ने कलेक्टर को पत्र लिखकर समस्या से कराया अवगत

कटनी। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सब स्टेशनों से गाहे बगाहे कभी भी ट्रिप होने वाली बिजली से शहर व उपनगरीय क्षेत्रों पर स्थित उन मोहल्ले व बस्ती वालों को परेशान होना पड़ता है।

जहां पानी की टंकी की बजाय सीधे सब मर्सिबल पंप से पेयजल सप्लाई होती है। खासकर सुबह के टाइम बिजली ट्रिप होने से लोगों को पानी के लिए खासा परेशान होना पड़ता है।

बताया जाता है कि सुबह नगर निगम के कर्मचारी ऐसे क्षेत्रों में लगे सब मर्सिबल पंप पानी सप्लाई के लिए चालू करके चले जाते हैं और उनके जाने के बाद यदि बिजली एक सेकेंड के लिए भी ट्रिप हुई तो पंप बंद हो जाता है और उसे फिर चालू ही करना पड़ता है।

नगर निगम कर्मचारी एक बार गया तो फिर वह बंद करने ही वापस आता है। शहर व उपनगरीय क्षेत्रों में विकराल होती इस समस्या का ध्यान कलेक्टर अवि प्रसाद की ओर आकर्षित कराते हुए नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू ने बताया कि पिछले 10 दिनों से लगातार यह देखा जा रहा है कि मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सुबह-सुबह नगर पालिका निगम की पेयजल सप्लाई के समय ही अचानक विद्युत बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। जिससे पूरे क्षेत्र में आमजन परेशान हो जाते हैं और समय से अपने घर में पानी नहीं भर पाते हैं, जिससे लोग बहुत परेशान है।

अत: अनुरोध है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी-अधिकारीगण को निर्देशित करने की कृपा करें कि विभाग सुबह जल सप्लाई के समय विद्युत प्रवाह सही रखें, जिससे कि आमजन मानस को राहत मिल सके।

Back to top button