katniमध्यप्रदेश
ट्रेन में सीट को लेकर हुआ विवाद, कटनी के परिवार के साथ सलिया स्टेशहन में ट्रैन में घुसे 7 से 8 युवको ने की लाठी डंडे से मारपीट

ट्रेन में सीट को लेकर हुआ विवाद, कटनी के परिवार के साथ सलिया स्टेशहन में ट्रैन में घुसे 7 से 8 युवको ने की लाठी डंडे से मारपी
कटनी। बीना से चलकर कटनी मुड़वारा आने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन 61 619 में सफर कर रहे कटनी के परिवार के साथ सलैया स्टेशन में 7 से 8 जून कौन है सेट को लेकर हुए विवाद के बाद उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया इस घटना में कटनी के कोतवाली थाने के सामने निवासरत अतिशा मिश्रा माया मिश्रा समीक्षा दुबे वर्षा दुबे राजेश दुबे को चोटें आई हैं। ट्रेन के मुड़वारा स्टेशन पहुंचने के बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया सूचना आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल परिजनों के बयान लिए गए हैं।