katniLatest

यूटूबर द्वारा कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष को अपशब्द कहने पर हुआ विवाद, पहले अनु. जाति की महिला ने भी की है शिकायत

  • महिला की गरिमा और प्रतिष्ठा भंग करने पर यूट्यूबर पर FIR दर्ज करने पुलिस को दिया आवेदन
  • कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष को चमची कहने पर हुआ विवाद, इससे पहले अनु. जाति की महिला ने भी करी है शिकायत
  • मान सम्मान, सामाजिक प्रतिष्ठा पर हुए हमले पर न्याय पाने के लिए न्यायालय की शरण में जाने के लिए तैयार हैं महिला

कैमोर। समाज सेवा एवं महिला कल्याण के लिए काम करने वाली सम्मानित परिवार से आने वाली कैमोर नगर परिषद की अध्यक्ष पलक ग्रोवर को उनकी सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट के खिलाफ भोपाल के एक यूट्यूबर  रविन्द्र जैन द्वारा अपने पॉडकास्ट में चमची जैसे शब्दों का उपयोग करना भारी पड़ता दिख रहा है। कुछ दिन पहले पलक ग्रोवर ने क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक के समर्थन में पक्ष रखते हुए अर्धसत्य व प्रोपेगेंडा के तहत चल रही खबरों को खंडन करते हुए अपनी जानकारियों,विचारों के आधार पर वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए अपने विचार व्यक्त किए थे। उसके कुछ दिनों पश्चात यूट्यूबर द्वारा पलक ग्रोवर के बारे में आपत्तिजनक, मानहानि कारक टिप्पणी करते हुए विजयराघगढ़ विधायक संजय पाठक की चमची कहा था। शिकायत पत्र के अनुसार इस कथन से उन्हें गंभीर मानसिक पीड़ा, सार्वजनिक छवि को क्षति पहुंची है।
उन्होंने शिकायती पत्र में थाना प्रभारी को आग्रह करते हुए बताया है कि यूट्यूबर का यह कृत्य उनकी संवैधानिक गरिमा एवं प्रतिष्ठा ( अनुच्छेद 14,19, और 21) का उल्लंघन करता है। इन पर तत्काल कार्यवाही की आवश्यकता है।

भारतीय न्याय संहिता 2023 के प्रावधानो के तहत धारा 79(2),356,351 एवं 352 के अंतर्गत प्राथमिकी (FIR) की जाए । कुछ दिनों पूर्व भी अनुसूचित जाति वर्ग की समाजसेवी महिला सुनीता दाहिया द्वारा भी इसी तरह की अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का आवेदन किया गया था । महिलाओं का मानना है यदि पुलिस ने मान सम्मान, सामाजिक प्रतिष्ठा पर हुए हमले पर न्याय पाने के लिए न्यायालय की शरण में जाने के लिए तैयार हैं । इस विषय में सामाजिक तौर पर जनसामान्य में चर्चा भी चल रही है कि किसी को भी महिलाओं के प्रति अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी करने से बचना चाहिए। लोग इस तरह की टिप्पणियों के प्रयोग की कड़ी निंदा भी करते दिख जाते है ।

Back to top button