भाजपा नेताओं पर कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
भाजपा नेताओं पर कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञाप
Katni-कोतवाली परिसर में भाजपा नेताओं के द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ की गई अभद्रता का मामला शनिवार को भी सुर्खियों में बना रहा। शनिवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां पर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता और एसपी के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि अभी तक पुलिस को धमकाने वाले युमो के पदाधिकारी पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है।
गाली- गलौच करने वालों को कोतवाली परिसर से ले जाया गया। इस तरह से पुलिस के साथ अभद्रता करने पर भी आरोपी के विरुद्ध किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने पर आमजन में भय का माहौल है। इस दौरान शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राजा जगवानी, अधिवक्ता अमित शुक्ला, रजनी वर्मा, बीएम तिवारी, हरिशंकर शुक्ला, रामनरेश त्रिपाठी, रमेश सोनी, चोखे भाईजान, शशिशेखर भारद्वाज, माया चौधरी, श्याम पाहूजा, जालिम यादव, ईश्वर बहरानी, मनोज वर्मा के साथ अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।