इथियोपिया ज्वालामुखी फटने पर बढ़ी चिंता: कब बुझेगी आग? वैज्ञानिक बोले-अगले 48 घंटे बेहद अहम
इथियोपिया ज्वालामुखी फटने पर बढ़ी चिंता: कब बुझेगी आग? वैज्ञानिक बोले-अगले 48 घंटे बेहद अहम

इथियोपिया ज्वालामुखी फटने पर बढ़ी चिंता: कब बुझेगी आग? वैज्ञानिक बोले-अगले 48 घंटे बेहद अहम। इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट से निकली राख भारत पहुंच रही है, जिससे हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. इंडिगो, एअर इंडिया जैसी एयरलाइंस ने कई उड़ानें रद्द की हैं. पर्यावरणविदों के अनुसार, यह राख कई महीनो तक हवा में रह सकती है, जिसमें शीशे के कण और जहरीली गैसें हैं, जो स्वास्थ्य और पर्यावरण पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव डालेगी।
बारात चलेगी ई-रिक्शा से, दूल्हे की फरमाइश-शराब पीकर आए तो घुसने नहीं दूँगा!
इथियोपिया ज्वालामुखी फटने पर बढ़ी चिंता: कब बुझेगी आग? वैज्ञानिक बोले-अगले 48 घंटे बेहद अहम
इथियोपिया में हेली गुब्बी ज्वालामुखी के फटने से राख के बादल भारत पहुंच रहे हैं. इसका सबसे पहला असर हवाई यातायात पर दिखा है जिसमें इंडिगो, एयर इंडिया और अकासा एयर ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाया है और कई प्लाइट रद्द की है. एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसलिए यह निर्णय मजबूरी में लिया गया है. कंपनी ने उड़ान रद्द होने के कारण यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद भी जताया है।
दरअसल ज्वालामुखी के फटने से काफी ऊंची हवा का गुबार निकलता है. पर्यावरणविद मन्नू सिंह ने टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत में बताया कि विस्फोट इतना भयानक था जिसमें कई परमाणु बम से अधिक इसकी क्षमता है. अगर देखा जाए तो साथ ही साथ विस्फोट इतना भयानक था कि जो उसका राख 15 किलोमीटर ऊपर के वातावरण में चली गई। इथियोपिया ज्वालामुखी फटने पर बढ़ी चिंता: कब बुझेगी आग? वैज्ञानिक बोले-अगले 48 घंटे बेहद अहम







