जिला स्तरीय पुस्तक मेला में प्रतिदिन हो रहे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

जिला स्तरीय पुस्तक मेला में प्रतिदिन हो रहे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र
कटनी /इन दिनों स्थानीय साधुराम विद्यालय कटनी में जिला प्रशासन द्वारा छः दिवसीय पुस्तक, स्टेशनरी और गणवेश मेला आम जानता जनार्दन की सुविधा हेतु लगाया गया है आयोजित मेले में जिले के पालकों और पाल्यों को पुस्तक विक्रेताओं द्वारा क़ीमत में राहत प्रदान करते हुए रियायती दर पर शालेय पाठ्य पुस्तकें,नोटबुक और गणवेश प्रदान कराया जा रहा है. मेला को पूरी तरह आकर्षक,जनप्रभावी, पारदर्शी और अभिभावकों के आकर्षण का केंद्र बनाने हेतु,जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा केंद्र और जनपद शिक्षा केंद्र के सौजन्य से प्रतिदिन जिले के विद्यालयों और महाविद्यालयों के चयनित छात्र- छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ भी दी जाती हैं.सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में गत दिवस एकीकृत माध्यमिक शाला खैबर लाइन के छात्र हिरदा परोचे, अंशिका पाण्डेय, मीना निषाद, प्रिन्सि वंशकार द्वारा मंच पर गीत संगीत की जोरदार प्रस्तुति दी गयी.इसी तरह श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय कटनी के विवेक विश्वकर्मा द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर प्रस्तुत की गयी सामूहिक शास्त्रीय संगीत की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित जनों का मनमोह ली ,गायत्री शक्ति पीठ के चौरिहा बंधुओं द्वारा भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और युगल नृत्य ने समा बाँधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा ।चौथे दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में प्रान्ताध्यक्ष दिव्यांग कल्याण एसोसिएसन के कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा शासन की इस अनुपम और आकर्षक पहल का स्वागत करते हुए इसे सफलऔर अभिभावक केंद्रित बताये . इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह, जिला शिक्षा केंद्र के स्रोत समन्वयक के. के. डेहा रिया, ए. पी. सी.रामभूषण अग्निहोत्री,श्रीमती आरती डेंगरे, अनीता ठाकुर, सपना चतुर्वेदी, सुरेश धाकड़ सहित जिला शिक्षाकेंद्र और जनपद शिक्षा केंद्र के सभी अधिकारी और कर्मचारी गणों के साथ बड़ी तादात में छात्र और उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन जनपद शिक्षा केंद्र के जनशिक्षकअरुण परिहार और आभार प्रदर्शन श्रीमती माया गुप्ता द्वारा किया गया.