
। कटनी नगर में मनाये जा रहे भगवान झूलेलाल चालिहा महोत्सव के अंतर्गत रविवार 4 अगस्त को झूलेलाल चालिहा महोत्सव समिति द्वारा गुरुनानक वार्ड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में बने भव्य पंडाल में देश-व प्रदेश में विख्यात नगर की प्रसिद्ध मंडली , बालक मंडली के गोर्वधन उदासी. दिलीप उदासी के भजनो से. चालिहा महोत्सव को चार चांद लगा दिया उक्त जानकारी दते हुए समाज सेवी संजय ख़ूबचंदानी ने बताया कि गायक उदासी बंधुओं के गोर्वधन व दिलीप उदासी द्वारा भगवान श्री झूलेलाल जी के भजनों से उपस्थित भारी जनसमूह नाचने मैं मजबूर कर दिया. व उनके द्वारा गाये गये प्रसिद्ध सिंधी लोक गीतों में “नाले अलख जे बेडो तार मुहिंजो “ हथ मथे करे ” व “पल्ले वारो अयोलाल झूलेलाल” आदि , प्रस्तुत किया गया और अंत में पल्लव के बाद प्रसाद वितरण की साथ कार्यक्रम सम्पन हुआ.कार्यक्रम में सर्वश्री तिलोकचंद भोजवानी ,अमर चेतवानी, अशोक मोहनानी, नेवंद खूबचंदानी, महेश बहलानी सुरेश गांधी, नानकराम खूबचंदानी, गोप मोटवानी ,गौतम गलानी, गोविंद सचदेवा, किशोर सीतलानी, अशोक बजाज, राजकुमार खीयानी, सुरेश बजाज, मदन सेवलानी. मोनी जैसवानी, संजय ख़ूबचंदानी, अमर पुरस्वानी, अशोक रोहरा, अजित केसवानी. सुशील जसूजा, सुभाष गेलनी , महेश डोडानी, बलराम हासानी, मनोहर उधवानी,पं जुगल किशोर पांडे, अमर पजवानी, संजय मटानी , गुलशन आसवानीं, रोशन सचदेवा, श्याम पंजवानी झूलेलाल सेवा समिति, सिंधी भावरन व सुपर ग्रुप के सभी सदस्य एवं अनेक गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मोजूद रहे