Latest

कलेक्टर, एसपी ने 3आर पार्क,बस स्टैंड, रामलीला मैदान व विद्यालय का किया निरीक्षण, नगर परिषद अध्यक्ष पलक ग्रोवर को बताया ऊर्जावान युवा अध्यक्ष, रामलीला मैदान के मेले में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा,बैरिकेटिंग मजबूत करने दिए निर्देश

कटनी(YASHBHARAT.COM)। जिले के नवागत कलेक्टर आशीष तिवारी (IAS) एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने कैमोर का दौरा किया। उनके साथ एसडीएम, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण की शुरुआत 3आर पार्क (नमो पार्क) से हुई,जहाँ कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक एवं नगर परिषद अध्यक्ष पलक ग्रोवर समस्त पार्षद टीम के साथ एवं उपस्थित अधिकारियों ने नमो पार्क में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पलक नमित ग्रोवर एवं पार्षदगण, सीएमओ ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

कलेक्टर ने अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा कि “कैमोर की युवा नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमित ग्रोवर उत्कृष्ट कार्य कर रही है।”उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष को “ऊर्जावान एवं सक्रिय युवा अध्यक्ष”बताते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। इसके बाद कलेक्टर दल ने नवीन बस स्टैंड का निरीक्षण किया। नगर परिषद अध्यक्ष एवं सीएमओ ने बस स्टैंड में होने वाले प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी दी!तत्पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रामलीला मैदान में लगे दशहरा मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान अदानी एसीसी प्लांट हैड अतुल दत्ता, एच.आर. हैड दिनेश पाठक,डीजीएम अमिताभ राजन सहित प्रबंधन टीम एवं दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारी अनिल मौर्या,पंकज पीडिया ने स्वागत किया। प्लांट हैड अतुल दत्ता एवं एच.आर.हैड ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग और अन्य तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। अंत में कलेक्टर ने अदानी एसीसी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। प्राचार्य सुधांशु मिश्रा ने विद्यालय के 100 वर्ष पुराने इतिहास और उपलब्धियों की जानकारी दी।

Back to top button