अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा में प्रदेश स्तर पर चयनित प्रतीक्षा जैन को कलेक्टर ने किया सम्मानित

अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा में प्रदेश स्तर पर चयनित प्रतीक्षा जैन को कलेक्टर ने किया सम्मानि
कटनी कलेक्टर दिलीप यादव ने अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा में जिला एवं प्रदेश स्तर पर चयनित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कलेक्ट्रेट में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया है। इस सम्मान समारोह में शामिल जिले से कुल 32 विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था तथा इन 32 विद्यार्थियों में से 7 बच्चों ने प्रदेश स्तर पर चयनित होकर जिले का नाम रौशन किया है। रीठी विकासखंड से बड़गाँव निवासी कक्षा तीसरी में अध्ययनरत प्रतीक्षा जैन पिता अभिनंदन जैन ने जिला एवं प्रदेश स्तर पर विशेष स्थान प्राप्त किया था। प्रतीक्षा की इस उपलब्धि पर उसे भोपाल में आयोजित दो दिवसीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था। वहीं कटनी कलेक्टर श्री दिलीप यादव ने कलेक्ट्रेट में आयोजित सम्मान समारोह में चयनित विद्यार्थियों को शाबाशी देते हुए उनकी पीठ थपथपाई और खूब मन लगाकर पढ़ने की सीख देते हुए स्मृति चिन्ह शील्ड, प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत भी खास तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में संबंधित छात्रों को प्रोत्साहित करनें वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री यादव ने सभी छात्रों व शिक्षकों का उत्साहवर्धन कर अधिक से अधिक छात्रों को आगामी वर्षों में शामिल करने के लिये आह्वान किया।