मध्यप्रदेश

Coffi with C M: सीएम के साथ काॅफी पीना है प्रतियोगिता जीतनी होगी

भोपाल । ग्लैमर की दुनिया के मशहूर कार्यक्रम कॉफी विथ करन की तज़र् पर बीजेपी कॉफी विथ सीएम करने जा रही है। दरअसल युवाओं को बीजेपी से जोड़ने के लिए भाजपा ने कॉफी विथ सीएम प्लान तैयार किया है। प्रदेश के मुखिया के साथ कॉफी पीने का मौका हर जिले से उन 9 युवाओं को मिलेगा जो भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित दीनदयाल क्विज प्रतियोगिता में सबसे ज़्यादा नंबर लाएगा।

दरअसल बीजेपी का अनुषांगिक संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा स्कूलो ओर कॉलेज के छात्रों केलिए एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवा रही है।जिसके तहत 8वी से 12 वी तक ओर कॉलेजो में ग्रेजुएशन स्तर के छात्र इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।

इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले सभी छात्र छात्राओं को मोर्चा सीएम के साथ कॉफी पीने का मौका मिलेगा। भाजपा इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा की तरफ आकर्षित करना चाहती है।भाजपा चाहती है कि स्कूल और कॉलेजो के छात्रों में इसी बहाने उसकी पैठ बने।

इस प्रतियोगिता में मोर्चा कम से कम 25 हजार छात्रो को परीक्षा दिलाना चाहता है।सूत्रों की माने तो इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राष्ट्रवादी सवालों के साथ हिंदुत्व ,भाजपा ,संघ से जुड़ी सामान्य ज्ञान के सवालों को पूछा जाएगा।

इसआयोजन पर सवाल भी उठने लगे है राजनैतिक विशेषज्ञो का कहना है कि गाँव गरीब की बात करने वाले भाजपा कब पजेरो संस्कृति की ओर मुड़ गयी ये खुद भाजपा को पता नही चला।गुजरात के ग्रामीण इलाकों में हालिया हार यही बताती हैंकि कहीं न कहीं भाजपा अपनी जड़ों से दूर होते जा रही है।

अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और बीजेपी के समर्थक है तो आपको मिल सकता है कॉफी विथ
सीएम का मौका। जी हां कॉफी विथ करन की तर्ज  पर बीजेपी का अनुषांगिक संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा आपको प्रदेश के मुखिया यानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कॉफी पीने का मौका
देगा ।

शर्त बस इतनी है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा चलाई जा रही दीनदयाल क्विज प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा नंबर लाना होगा।

युवा मोर्चा स्कूलो और कॉलेज के छात्रों के लिए एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले सभी छात्र छात्राओं को मोर्चा सीएम के साथ कॉफी पीने का मौका मिलेगा। अभिलाष पांडेय अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा भाजपा इस प्रतियोगिता के बहाने
स्कूल कॉलेजो में कैडर बनाना चाहती है इसलिए मोर्चा बजाय युवा हित के मामले उठाने के यह प्रतियोगिता आयोजित करा रही है।
कुणाल चौधरी
अध्यक्ष मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Back to top button