LatestFEATUREDउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के हॉकी खिलाड़ियों को सीएम योगी का तोहफा

उत्तर प्रदेश के हॉकी खिलाड़ियों को सीएम योगी का तोहफा"

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के हॉकी खिलाड़ियों को सीएम योगी का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, शनिवार को गाजीपुर के दौरे पर पहुंचे. सीएम योगी ने मेघबरन सिंह स्टेडियम पहुंचकर ओलंपिक में कांस्य पद जीतने वाले भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने हॉकी खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए 1-1 करोड़ की राशि देने की घोषणा की है.

दरअसल, कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम में शामिल दो खिलाड़ी वाराणसी के ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल गाजीपुर के रहने वाले हैं. दोनों खिलाड़ियों को आज मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.

 

यूपी के दोनों खिलाड़ियों को मिलेगी 1-1 करोड़ की राशि

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि ‘यूपी के दो खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम किया. हमारी सरकार 1-1 करोड़ की राशि देगी. साथ ही हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को 10-10 लाख रूपए दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजकुमार पाल को डिप्टी एसपी बनेंगे.

 

सभी हॉकी खिलाड़ियों को मिलेंगे 10-10 लाख

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार भी ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मान राशि दी गई थी. इस बार भी खिलाड़ियों को लखनऊ बुलाकर खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि ओलंपिक में जाने वालों को भी सम्मान देंगे, जिसमें 10-10 लाख की सहायता राशि दी जाएगी.

Back to top button