कटनी। कटनी पहुँचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सदस्यता अभियान को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता उस बीज के समान होता है जो मुट्ठी में बंद हो जाता है लेकिन समय आने पर एक व्रक्ष बनकर लोगो को छांव देता है।
मध्यप्रदेश का सीएम बाद में हूँ पहले भाजपा का छोटा सा वही कार्यकर्ता हूँ। कटनी में होटल अरिंदम में आयोजित मुड़वारा बूथ स्तरीय सदस्यता अभियान को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से सदस्यता के लिए जुटने का आव्हान किया।
इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्वागत भाषण उद्बोधन देते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि कटनी में सदस्यता अभियान केलिए सीएम यादव ने पंहुचकर कार्यकर्ताओ को ऊर्जा दी।
मंच पर मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रभारी मंत्री उदय प्रताव सिंह, जिला अध्यक्ष दीपक टण्डन, विधायक संजय पाठक, विधायक संदीप जायसवाल, विधायक धीरेन्द सिंह , महापौर प्रीति सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पीताम्बर टोपनानी, राम रत्न पायल, शशांक श्रीवास्तव, डॉ मनीष गट्टानी, जिला प्रभारी संजय साहू मौजूद रहे।
इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव क़े आज कटनी जिले क़े बहोरीबंद आगमन पर 1055 करोड़ रूपये का भूमिपूजन किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहोरीबंद में 1104 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजना की आधारशिला रखी है। यह परियोजना बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सिंचाई के लिए नर्मदा जल पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। इसके तहत 151 गांवों की 32 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि नर्मदा जल से सिंचित होगी।
इस परियोजना से बहोरीबंद तहसील के 86 गांव, स्लीमनाबाद तहसील के 43 गांव, रीठी तहसील के 17 और कटनी के पांच गांव लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने विधायक प्रणय पांडेय को इस परियोजना को स्वीकृति दिलाने के लिए बधाई दी।