कटनी। शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में आज 2 अक्टूबर को भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का समापन समारोह महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापाणि की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात् महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पीत कर किया गया। एन एस एस स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण की स्वछता की गई, एनसीसी कैडेट्स द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता हेतु प्रेरित करने के लिए हाथ धोने के सही तरीके को बताया गया।
तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात मैडम द्वारा छात्राओं को उद्बोधित कर इस कार्यक्रम को 15 दिवस का कार्यक्रम ना मानकर अपने जीवन पर्यंत स्वच्छता को अपनाए रखने एवं जनसाधारण को भी इसे तू जागृत करने के लिए छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रेरित किया।
तत्पश्चात नेहा चौधरी द्वारा इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा की गई गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण दिया गया। कॉमर्स विभाग द्वारा महाविद्यालय में चलाए गए संविधान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की उत्साहवर्धक प्रस्तुति वीडियो के माध्यम से की गई। हिंदी एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्व आधार में डॉक्टर किरण खरादी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को कपड़े एवं पेपर के बैग्स का वितरण कर वितरण कर छात्रों को प्लास्टिक के बेग के उपयोग ना करने हेतू प्रेरित किया गया। तत्पश्चात नस एवं एनसीसी के द्वारा गांधी जी के एक और उद्देश्य नशा मुक्ति से संबंधित शपथ प्राचार्य महोदय द्वारा महाविद्यालय के समय शिक्षा एवं छात्राओं को दिलाई गई।
कार्यक्रम का समापन गांधी जी के भजन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ विमल मिंज डॉ रश्मि चतुर्वेदी श्री अमिताभ पांडे, डॉक्टर किरण खरादी सुनीता श्रीवास्तव, बंदना मिश्रा, डॉ प्रज्ञा अग्रवाल, श्री विनेश कुमार यादव श्री नागेंद्र समस्त अतिथि विद्वान, जन भागीदारी शिक्षक, कार्यालय स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स, नस स्वयंसेवक एवं छात्राओ ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।