HealthLatestफिटनेस फंडा

AC का पुराना फिल्टर बन रहा आपके स्वास्थ्य और बिजली बिल का दुश्मन, ऐसे करें क्लिनिंग

AC का पुराना फिल्टर बन रहा आपके स्वास्थ्य और बिजली बिल का दुश्मन, ऐसे करें क्लिनिंग

AC का पुराना फिल्टर बन रहा आपके स्वास्थ्य और बिजली बिल का दुश्मन, ऐसे करें क्लिनिंग। गर्मी से राहत देने वाला एसी (Air Conditioner) अब खुद एक नई स्वास्थ्य समस्या की वजह बनता जा रहा है। इंदौर के डॉक्टरों द्वारा हाल ही में किए गए एक मेडिकल स्टडी में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि एसी का पुराना और गंदा फिल्टर गले में कफ और एलर्जी की बड़ी वजह बन रहा है।

AC का पुराना फिल्टर बन रहा आपके स्वास्थ्य और बिजली बिल का दुश्मन, ऐसे करें क्लिनिंग
AC का पुराना फिल्टर बन रहा आपके स्वास्थ्य और बिजली बिल का दुश्मन, ऐसे करें क्लिनिंग

यह समस्या खासतौर पर उन लोगों में देखी गई है जो लगातार एसी के संपर्क में रहते हैं, जैसे कि उच्च आय वर्ग के बिजनेसमेन, आईटी प्रोफेशनल्स और कॉर्पोरेट कर्मचारी।

क्यों बन रहा है AC Filter कफ की वजह?

स्टडी के अनुसार, एसी के पुराने फिल्टर में धूल, बैक्टीरिया और फंगस जमा हो जाते हैं। जब एसी चालू होता है तो ये सूक्ष्म रोगाणु हवा के साथ फैलते हैं और सांस के जरिए हमारे शरीर में पहुंचते हैं। इससे गले में लगातार कफ, नाक बंद रहना, एलर्जी, और कुछ मामलों में श्वसन रोग भी उत्पन्न हो रहे हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक, यह समस्या तब और गंभीर हो जाती है जब एक ही एसी में एक ही परिवार के सदस्य या ऑफिस स्टाफ लंबे समय तक रहते हैं।

एक्सपर्ट की राय

डॉ. सलिल भार्गव (श्वसन तंत्र विशेषज्ञ) के अनुसार, अगर एसी के फिल्टर की समय पर सफाई न की जाए, तो उसमें फंगस तक बन सकते हैं। खासकर सेंट्रल एसी में यह जोखिम ज्यादा होता है। हमारे पास कई मरीज ऐसे आते हैं जिनमें कफ की समस्या एसी की वजह से पाई गई है।”

डॉ. प्रमोद झंवर (श्वसन तंत्र विशेषज्ञ) के अनुसार, मरीजों की यह शिकायत आम है कि वे न तो धूल में जाते हैं और न ही प्रदूषित जगहों पर रहते हैं, फिर भी कफ की समस्या बनी रहती है। जब उनसे एसी की सफाई को लेकर सवाल किया गया तो पता चला कि महीनों से वह सफाई नहीं करवा रहे थे।

डॉ. अमन यादव (एमडी, मेडिसिन) के अनुसार, हमारे पास कई ऐसे केस आए हैं जहां एक ही परिवार के सभी सदस्य कफ की शिकायत लेकर पहुंचे। बाद में जांच में यह बात सामने आई कि सभी एक ही एसी का उपयोग कर रहे थे जिसका फिल्टर बहुत समय से नहीं बदला गया था।

बचाव के उपाय

  • हर 15 से 30 दिन में एसी के फिल्टर की सफाई जरूरी है।
  • साल में एक बार प्रोफेशनल मेंटेनेंस जरूर कराएं।
  • सेंट्रल एसी सिस्टम में एयर क्वालिटी का खास ध्यान रखें।
  • अगर लंबे समय तक खांसी या कफ बना रहे, तो श्वसन विशेषज्ञ से सलाह लें।

pixelcheck

Back to top button