
टीचरों की भिड़ंत का वीडियो वायरल, पटका-पटकी देख दहशत में आए बच्चे। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला स्थित धारासिव शासकीय विद्यालय के दो शिक्षक चलती कक्षा में बच्चों के सामने आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई। डर के मारे क्लास में पढ़ रहे बच्चे भाग खड़े हुए।
टीचरों की भिड़ंत का वीडियो वायरल, पटका-पटकी देख दहशत में आए बच्चे
बिलाईगढ़ क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला धारासिव में एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जिसमें दो शिक्षक कक्षा में आपस में भिड़ गए। यह घटना छात्रों के सामने हुई, जिससे बच्चे भयभीत होकर कक्षा से भागने लगे। इस झगड़े ने कक्षा का माहौल पूरी तरह से बिगाड़ दिया और पढ़ाई ठप हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हिंदी शिक्षक मनोज कश्यप कक्षा में पढ़ा रहे थे, तभी शिक्षक विनीत दुबे वहां पहुंचे और मनोज कश्यप को पढ़ाने से मना किया। इसके बाद बहस शुरू हुई, जो जल्द ही गाली-गलौच और हाथापाई में बदल गई। छात्रों ने बताया कि गाली-गलौच की शुरुआत विनीत दुबे ने की थी। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों शिक्षक आपस में मारपीट करने लगे, जिसमें दोनों को चोटें भी आईं।टीचरों की भिड़ंत का वीडियो वायरल, पटका-पटकी देख दहशत में आए बच्चे