katniमध्यप्रदेश

कटनी पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बड़वारा हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत

कटनी पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बड़वारा हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वाग

कटनी ।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का गुरूवार को हेलीकॉप्टर से कटनी जिले के विकासखंड बड़वारा के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर आगमन हुआ। मुख्यमंत्री के साथ परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह का भी आगमन हुआ। मुख्यमंत्री बडवारा में सांदीपनि विद्यालय के लोकार्पण सहित कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यहां विधायक विजयराघवगढ़  संजय सत्येंद्र पाठक, विधायक मुड़वारा  संदीप श्री प्रसाद जायसवाल, विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष  अशोक विश्वकर्मा ने आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यहां हेलीपैड पर डीआईजी  अतुल सिंह,कलेक्टर  आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक  अभिनय विश्वकर्मा ने पुष्पगच्छ भेंट कर अगवानी की।

इसके अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम,रामरतन पायल, सुरेश सोनी, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री डॉ.यादव का स्वागत किया।

Back to top button