FEATUREDLatestउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

Chhath Special Train: छठ पर्व पर रेलवे ने चलाई त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियां, इन ट्रेनों में आसानी से मिल जाएगी बुकिंग; देखे लिस्ट

Chhath Special Train: छठ पर्व पर रेलवे ने चलाई त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियां, इन ट्रेनों  में आसानी से मिल जाएगी बुकिंग; देखे लिस्ट। रेलवे छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलगाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया गया है। पमरे से गुजरने वाली ट्रेनों का विवरण नीचे दिया गया है

1) पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन (2 सेवाएं) :- गाड़ी संख्या 01481 स्पेशल ट्रेन दिनांक 13.11.2023 (1 सेवाएं) को पुणे से 19:55 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन इटारसी 12:05 बजे, 15:25 बजे जबलपुर, 16:55 बजे कटनी, 18:20 बजे सतना और तीसरे दिन प्रातः 04:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01482 स्पेशल ट्रेन दिनांक 15.11.2023 (1 सेवाएं) को सुबह 06:30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी सायं 17:30 बजे सतना, 18:55 बजे कटनी, रात्रि 21:30 बजे जबलपुरऔर दूसरे दिन 01:40 इटारसी और सायं 17:35 बजे पुणे पहुंचेगी।

हॉल्ट:- दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा।

कोच कम्पोजिशन:- 01 वातानुकूलित थ्री टियर क्लास, 10 सामान्य क्लास, 04 द्वितीय चेयरकार और 2 एसएलआर (कुल = 17 आईसीएफ कोच)

2) पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन (1 सेवाएं) :- गाड़ी संख्या 01483 स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.11.2023 (1 सेवाएं) को पुणे से 19:55 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन इटारसी 12:05 बजे, 15:25 बजे जबलपुर, 16:55 बजे कटनी, 18:20 बजे सतना और तीसरे दिन प्रातः 04:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

हॉल्ट:- दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा।

कोच कम्पोजिशन:- 01 वातानुकूलित थ्री टियर क्लास, 09 स्लीपर क्लास, 07 जनरल क्लास और 2 एसएलआरडी (कुल = 19 आईसीएफ कोच)

3) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन (1 सेवाएं) :- गाड़ी संख्या 01485 स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.11.2023 (1 सेवाएं) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात्रि 23:55 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन इटारसी 13:45 बजे, 17:10 बजे जबलपुर, 18:30 बजे कटनी, 19:55 बजे सतना और तीसरे दिन सुबह 07:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

हॉल्ट:- दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा।

कोच कम्पोजिशन:- 01 वातानुकूलित टू टियर क्लास, 01 वातानुकूलित थ्री टियर क्लास, 07 स्लीपर क्लास, 08 जनरल क्लास और 01 वीपी, 2 एसएलआरडी (कुल = 20 आईसीएफ कोच)

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे ध्यान दें और सुविधा का लाभ उठायें।

जनसंपर्क विभाग पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर

Back to top button