Latest

चीता ज्वाला को लगी प्यास, वेटनरी डॉक्टर ने पिलाया पानी, चीता की प्रतिक्रिया का वीडियो हो रहा वायरल

चीता ज्वाला को लगी प्यास, वेटनरी डॉक्टर ने पिलाया पानी, चीता की प्रतिक्रिया का वीडियो हो रहा वायरल। कूनो के जंगल में घूम रही मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों विजयपुर के ऊमरीकलां गांव में छह बकरियों का शिकार किया। ग्रामीण ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, तो पूरा अमला पहुंच गया।

 

अब शिकार के बाद का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जब कूनो से गांव में अतिरिक्त टीम भेजी टीम में शामिल वेटनरी डॉक्टर ओंकार अंचल ने चीतों को बहुत करीब जाकर पानी पिलाया। डॉक्टर ओंकार अंचल ने गांव से पानी लेकर चीतों को पिलाया, ताकि भोजन के बाद वे गांव में पानी की तलाश में न जाएं। नीचे देखिए वीडियो।

चीता ज्वाला को लगी प्यास, वेटनरी डॉक्टर ने पिलाया पानी, चीता की प्रतिक्रिया का वीडियो हो रहा वायरल

Back to top button