
CG IAS Transfer: 4 IAS अधिकारियों के प्रभार बदले गए, सुब्रत को प्रशासन अकादमी तो पाठक को मिला चिकित्सा शिक्षा आयुक्त की कमान। राज्य सरकार ने गुरुवार को कई अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया। 1992 बैच के आइएएस अफसर सुब्रत साहू को छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
वहीं इस दायित्व से आइएएस रेणु जी पिल्ले मुक्त होंगी। इसके अलावा 2007 बैच के आइएएस जेपी पाठक को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा के पद पर पदस्थ करते हुए पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं महेंद्र सिंह सवन्नी को प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड पर पदस्थ किया गया है।
बुधवार को इन अधिकारियों का हुआ था तबादला
बता दें कि बुधवार को ही राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों का तबादला किया गया था। अरुण कुमार मरकाम कोरिया, राजेश पात्रे दंतेवाड़ा, गिरधारी लाल यादव मुंगेली, अजय कुमार उरांव कोंडागांव, अतुल कुमार शेटे बीजापुर, कैलाश प्रसाद वर्मा बीजापुर, लिंगराज सिदार मनेंद्रगढ़, सूरज कुमार कश्यप सुकमा, जयशंकर उरांव नारायणपुर, बनसिंह नेताम सरगुजा, देवेन्द्र कुमार प्रधान बलरामपुर, विशाल कुमार महाराणा गरियाबंद, उमेश कुमार पटेल को कोरिया भेजा गया है। जबकि दिव्या वैष्णव को सामान्य प्रशासन में ही पदस्थ किया गया है।