CBSE ने 5 अगस्त को 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित किया, 48.68% छात्रों ने सफलता पाई, DigiLocker से भी चेक करें
CBSE ने 5 अगस्त को 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित किया, 48.68% छात्रों ने सफलता पाई, DigiLocker से भी चेक करें

CBSE ने 5 अगस्त को 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित किया, 48.68% छात्रों ने सफलता पाई, DigiLocker से भी चेक करें सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए आसानी से अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 5 अगस्त को सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सप्लीमेंट्री एग्जाम में कुल 48.68% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक सकते हैं. वेरिफिकेशन प्रोसेस 8 अगस्त से शुरू होगा.
कुल 1,43,648 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से कुल 1,38,898 एग्जाम में शामिल हुए थे और 67,620 पास हुए हैं. 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का पास प्रतिशत कुल 48.68 फीसदी दर्ज किया गया है. वहीं लड़कियां का रिजल्ट 51.04 प्रतिशत है और लड़कों का 47.41 फीसदी है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में 3.63 प्रतिशत अधिक दर्ज किया गया है.
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
अब रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर आदि डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
CBSE 10th Supplementary Result 2025 Download Link स्टूडेंट्स इस लिंक पर क्लिक कर भी अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
CBSE 10th Supplementary Result 2025: कहां से मिलेगी मार्कशीट?
सीबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा मार्कशीट सह पासिंग सर्टिफिकेट नियमित छात्रों को उनके स्कूलों में भेजा जाएगा और प्राइवेट छात्रों के लिए मार्कशीट सह पासिंग सर्टिफिकेट को उनके परीक्षा केंद्रों दिल्ली और अन्य शहरों में स्टूडेंट्स के पते पर भेजा जाएगा. CBSE 10 सप्लीमेंट्री परीक्षा 15,495 स्कूलों और देश भर में 970 परीक्षा केंद्रों और विदेशों में 26 देशों में आयोजित की गई थी.
पिछले साल सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री का रिजल्ट 5 अगस्त को जारी किया गया था. 2023 में नतीजे 4 अगस्त को और 2022 में 9 सितंबर को घोषित किए गए थे. अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही अपने संबंधित स्कूलों से भी संपर्क कर सकते हैं.