katniमध्यप्रदेश

सर्पदंश के बाद झाड़फूक के चक्कर मे गई भाई-बहन की जान स्लीमनाबाद क्षेत्र के धरवारा का मामला

सर्पदंश के बाद झाड़फूक के चक्कर मे गई भाई-बहन की जान स्लीमनाबाद क्षेत्र के धरवारा का मामल

कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत धरवारा में भाई-बहन की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विजय कुमार पिता शिवकुमार 17, उर्मिला कोल पिता शिवकुमार कोल 22 को घर मे सोते समय जहरीले सर्प ने काट लिया था। जब परिजनों को इस बात की जानकारी दोनो ने दी तब परिजन उन्हें पहले झाड़फूंक के लिए स्लीमनाबाद के कुआं गाँव मे झाड़फूक कराने ले गए जिसमे समय अधिक लगा जब यहां उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तब उन्हें स्लीमनाबाद स्वास्थ्य केंद्र परिजन लेकर पहुँचे जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दोनो की मौत हो गई। सर प्रधान के बाद झडपुर का यह पहला मामला नहीं है जिले में सर्पगंज के कारण अधिकांश मौतों की की वजह ग्रामीणों द्वारा पहले झाड़फूंक फिर इलाज कराने की मानसिकता है। जिससे सर्पदंश की घटनाओं के बाद मौत का आंकड़ा बढ़ा है।

Back to top button