FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Carbide Gun Crackdown: भोपाल में बढ़ते हादसों के बीच जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भोपाल में अब नहीं बिकेगी कार्बाइड गन

Carbide Gun Crackdown: भोपाल में बढ़ते हादसों के बीच जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भोपाल में अब नहीं बिकेगी कार्बाइड गन

Carbide Gun Crackdown: भोपाल में बढ़ते हादसों के बीच जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भोपाल में अब नहीं बिकेगी कार्बाइड गन। दिवाली के दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कार्बाइड गन से हुई दुर्घटनाओं के बाद अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है। गुरुवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने धारा-163 के तहत तत्काल प्रभाव से कार्बाइड गन की बिक्री, खरीद और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया।

Carbide Gun Crackdown: भोपाल में बढ़ते हादसों के बीच जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भोपाल में अब नहीं बिकेगी कार्बाइड गन

दिवाली के दौरान राजधानी भोपाल में कार्बाइड गन से हुई दुर्घटनाओं के बाद अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है। गुरुवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने धारा-163 के तहत तत्काल प्रभाव से कार्बाइड गन की बिक्री, खरीद और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया। इसकी निगरानी का जिम्मा जिले में एसडीएम, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को दिया गया है।

आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि इस गन का स्टॉक मिलने पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी। दिवाली के त्योहार पर बेची गई इसी खतरनाक पटाखा गन ने प्रदेश में 200 से अधिक लोगों की आंखों को गंभीर रूप से चोटिल किया है। इसमें भोपाल के ही 150 से अधिक लोग प्रभावित हैं।

Carbide Gun Crackdown: भोपाल में बढ़ते हादसों के बीच जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भोपाल में अब नहीं बिकेगी कार्बाइड गन

जांच के लिए निकले अधिकारी

गुरुवार को कलेक्टर से निर्देश मिलने पर शहर के सभी एसडीएम कोलार, बैरागढ़, हुजूर, टीटी नगर और एमपी नगर क्षेत्र में पटाखा बाजारों की जांच के लिए निकले। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान दुकानों में इस तरह की गन नहीं मिली।

दिवाली से पहले ही जब्त हुई थीं 50 गन
दिवाली के एक दिन पहले गोविंदपुरा और बैरसिया एसडीएम की टीमों ने 50 से अधिक कार्बाइड गन जब्त की थीं। वहीं बैरागढ़ क्षेत्र में कार्रवाई सिर्फ औपचारिकता तक सीमित रह गई।

दुर्घटना बाद तीन पर कार्रवाई

दिवाली के अगले दिन इस जुगाड़ू पटाखे से हुई दुर्घटना की भयावहता सामने आने के बाद प्रशासन जागा। आनन-फानन में बुधवार को पुलिस ने गोविंदपुरा और एमपी नगर क्षेत्र में दो विक्रेताओं को पकड़ा। गुरुवार को भी गांधीनगर क्षेत्र में एक विक्रेता को गिरफ्तार कर उसके पास से पाइप गन जब्त की गई। Carbide Gun Crackdown: भोपाल में बढ़ते हादसों के बीच जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भोपाल में अब नहीं बिकेगी कार्बाइड गन

Back to top button