katniमध्यप्रदेश

कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पलक ग्रोवर का वार्ड निरीक्षण,मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता से करेगें हल : नमित पलक ग्रोवर

कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पलक ग्रोवर का वार्ड निरीक्षण,मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता से करेगें हल : नमित पलक ग्रोव

कैमोर नगर परिषद की नव-निर्वाचित अध्यक्ष नमित पलक ग्रोवर ने पदभार संभालने के बाद से ही नगर के विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गई थीं और लगातार वार्डों का दौरा कर मूलभूत समस्याओं पर विशेष ध्यान दे रही हैं, जनप्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है। इसी कड़ी में आज उन्होंने सीएमओ, इंजीनियर,स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ वार्ड क्रमांक 6 और 7 का सघन निरीक्षण किया।वार्ड वासी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष श्रीमती ग्रोवर ने वार्डवासियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना।उन्होंने सड़क, नाली, पेयजल,स्ट्रीट लाइट,सफाई व्यवस्था और सीवरेज से जुड़ी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कई छोटी-मोटी समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश भी वहीं पर दे दिए गए।

वार्ड के लोगों ने अध्यक्ष को अपने बीच देखकर खुशी जाहिर की एवं उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और वर्षों से लंबित पड़ी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सड़कों और नालियों का काम नहीं हुआ है, जिससे बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अध्यक्ष श्रीमती पलक ग्रोवर के नेतृत्व में नगर का समग्र विकास होगा और जो काम वर्षों से अधूरे पड़े हैं वे अब पूरे होंगे।श्रीमती ग्रोवर ने आश्वासन दिया कि नगर के सभी वार्डों का सर्वे कर प्राथमिकता के आधार पर काम कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि “लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना मेरी जिम्मेदारी है। मैं चाहती हूँ कि कैमोर नगर परिषद विकास की नई मिसाल पेश करे। किसी भी वार्ड की समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्याओं के निराकरण में देरी न हो, प्रत्येक कार्य की समय-सीमा तय कर उसी के अनुसार कार्रवाई की जाए।
निरीक्षण के अंत में अध्यक्ष श्रीमती ग्रोवर ने कहा कि जल्द ही नगर के अन्य वार्डों का भी भ्रमण कर वहां की मूलभूत समस्याओं का संज्ञान लिया जाएगा, ताकि पूरे नगर का संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके।

Back to top button